ETV Bharat / state

नगरीय निकाय उपचुनाव : कांग्रेस का 6 सीटों पर कब्जा, भाजपा को मिली 4 सीटें, 3 पर निर्दलीय - BJP status in urban body by Election

राजस्थान में 12 जिलों के 13 नगरी निकायों के वार्डों में उप चुनाव संपन्न (urban body by Election in Rajasthan) हुए. कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा ने चार सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है.

Result of urban body by Election in Rajasthan
Result of urban body by Election in Rajasthan
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 12:18 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों के 13 नगरी निकायों के वार्डों में उप चुनाव संपन्न हुए. इन चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी (urban body by Election in Rajasthan) कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 6 सीटों पर कब्जा किया. जबकि विपक्षी दल बीजेपी 4 सीटों पर ही अपना परचम लहरा सकी. इन चुनाव में 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इनमें से फलोदी नगर पालिका के निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम बोहरा ने निर्विरोध चुनाव जीता.

2023 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में हुए 13 नगरीय निकायों में हुए उपचुनावों में जनता ने 6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र में हुए इन उपचुनावों में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 13 सीटों में 8 सीटों पर पुरुष प्रत्याशी जबकि 5 सीटों पर महिला प्रत्याशी काबिज हुई है. इनमें 4 सीट एससी वर्ग की, 4 सामान्य श्रेणी की, 4 ओबीसी जबकि 1 सीट एसटी वर्ग के खाते में गई.

पढ़ें. सरदारशहर उप चुनाव: बीजेपी के लिए आंकलन का मौका, तो कांग्रेस सहानुभूति कार्ड का ले सकती है सहारा

कौन कहां से जीता

जिलानगरीय निकायपार्टी पार्षद
बारां अंता नगरपालिक बीजेपी नंदकिशोर
बारां छबड़ा नगर पालिका कांग्रेस रामप्रसाद
बीकानेर बीकानेर नगर निगम बीजेपी कांता देवी
बूंदी बूंदी नगर परिषद निर्दलीय समीर
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ नगर परिषद कांग्रेस रवीना कुमारी
चूरू सरदारशहर नगर पालिका कांग्रेस शमीरा खान
दौसा लालसोट नगर पालिका कांग्रेस कमलेश कुमार सैनी
जयपुर हेरिटेज नगर निगम बीजेपी घनश्याम टेपण
जैसलमेर जैसलमेर नगर परिषद कांग्रेस सुमन कंवर
झुंझुनू चिड़ावा नगर पालिका निर्दलीय बाबूलाल
जोधपुर फलोदी नगर पालिका निर्दलीय (निर्विरोध) विक्रम बोहरा
करौली करौली नगर परिषद बीजेपी राजकुमारी मीणा
कोटा रामगंजमंडी नगर पालिका कांग्रेस श्रेयांश

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों के 13 नगरी निकायों के वार्डों में उप चुनाव संपन्न हुए. इन चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी (urban body by Election in Rajasthan) कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 6 सीटों पर कब्जा किया. जबकि विपक्षी दल बीजेपी 4 सीटों पर ही अपना परचम लहरा सकी. इन चुनाव में 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इनमें से फलोदी नगर पालिका के निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम बोहरा ने निर्विरोध चुनाव जीता.

2023 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में हुए 13 नगरीय निकायों में हुए उपचुनावों में जनता ने 6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र में हुए इन उपचुनावों में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 13 सीटों में 8 सीटों पर पुरुष प्रत्याशी जबकि 5 सीटों पर महिला प्रत्याशी काबिज हुई है. इनमें 4 सीट एससी वर्ग की, 4 सामान्य श्रेणी की, 4 ओबीसी जबकि 1 सीट एसटी वर्ग के खाते में गई.

पढ़ें. सरदारशहर उप चुनाव: बीजेपी के लिए आंकलन का मौका, तो कांग्रेस सहानुभूति कार्ड का ले सकती है सहारा

कौन कहां से जीता

जिलानगरीय निकायपार्टी पार्षद
बारां अंता नगरपालिक बीजेपी नंदकिशोर
बारां छबड़ा नगर पालिका कांग्रेस रामप्रसाद
बीकानेर बीकानेर नगर निगम बीजेपी कांता देवी
बूंदी बूंदी नगर परिषद निर्दलीय समीर
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ नगर परिषद कांग्रेस रवीना कुमारी
चूरू सरदारशहर नगर पालिका कांग्रेस शमीरा खान
दौसा लालसोट नगर पालिका कांग्रेस कमलेश कुमार सैनी
जयपुर हेरिटेज नगर निगम बीजेपी घनश्याम टेपण
जैसलमेर जैसलमेर नगर परिषद कांग्रेस सुमन कंवर
झुंझुनू चिड़ावा नगर पालिका निर्दलीय बाबूलाल
जोधपुर फलोदी नगर पालिका निर्दलीय (निर्विरोध) विक्रम बोहरा
करौली करौली नगर परिषद बीजेपी राजकुमारी मीणा
कोटा रामगंजमंडी नगर पालिका कांग्रेस श्रेयांश
Last Updated : Nov 28, 2022, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.