जयपुर. जिले की रेनवाल पुलिस अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार से देशी शराब के 10 कार्टन बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी तस्कर से मामले में पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी कैलाशचंद मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विशेष अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक जिले से दूसरे जिले में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. इस दाैरान पुलिस ने आती हुई एक कार काे रुकवाया लेकिन पुलिस काे देखकर शराब तस्कर ने चकमा देते हुए करीब 40 किलोमीटर तक कार लेकर भागा. हालांकि थानाधिकारी रेनवाल ने कार का पीछा करते हुए आराेपी काे धर दबाेचा.
पढ़ें: जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 किलो डोडा पोस्त से भरा पिकअप पकड़ा, आरोपी फरार
कार में रखी अवैध देशी शराब के 10 कार्टन के साथ आराेपी चिन्टू सांसी उम्र 22 साल निवासी भैसावा थाना जोबनेर हाल निवासी गोविन्द नगर थाना रेनवाल काे गिरफ्तार कर लिया.
बीकानेर में पान मसाला से भरा ट्रक पकड़ाया
राज्य कर विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पान मसाला से भरे एक ट्रक को नाकाबंदी के दौरान जब्त किया है. राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त को मिली सूचना के बाद एंटीविजन टीम बीकानेर ने कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को रोककर जांच की और ट्रक में बड़ी मात्रा में पान मसाला भरा हुआ मिला. कार्रवाई सहायक आयुक्त महेश कुमार मीणा और राज्य कर अधिकारी योगेंद्र तिवारी के निर्देशन में की गई.