जयपुर. राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में परिजन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने शव का धरना स्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया. बयानों के बाद सुसाइड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस ने आरोपी राकेश टांक, देव अवस्थी और लालचंद देवनानी को हिरासत में लिया है. मृतक रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर 7 लोगों पर आरोप लगाए थे.
बता दें कि रामप्रसाद सुसाइड मामले की जांच राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी कर रही है. रामप्रसाद मीणा ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, राकेश टांक, मुंजी टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी, हिमांशु देवनानी और मंत्री महेश जोशी पर परेशान करने के आरोप लगाए थे. मामले की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है. मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डीजीपी राजस्थान समेत पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परिजनों से भी बातचीत करके समझाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि शव का अंतिम संस्कार किया जा सके. परिजनों की मुख्य मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. अब तक उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि होनी बाकी है.
ज्योति खंडेलवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दी सांत्वना : कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने मृतक रामप्रसाद मीणा के परिवार से मुलाकात करके घटना की पूरी जानकारी ली और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. परिवार की मांगे पूरी होनी चाहिए. पीड़ित परिवार की मांगे है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, पुलिस को जल्द इस केस पर कार्रवाई करनी चाहिए. मामले की जांच करके जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो.
पढ़ें Ramprasad Meena suicide: किरोड़ी बोले-यह सरकार गूंगी और बहरी, संवेदनाएं हो गईं खत्म