जयपुर. प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर बढ़ रहा (Rajasthan Winter Alert) है. सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी से कंपकंपी छूटने लगी है. शेखावाटी अंचल समेत अन्य जिलों में तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है. शेखावाटी अंचल नवंबर के आखिरी सप्ताह से पहले पूरे प्रदेश में ठंडी जगह में शुमार हो चुका है. बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. दिन में धूप खिलने का अनुमान है. वहीं सुबह-शाम और रात में सर्दी बढ़ेगी. उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के बाद बर्फबारी और बारिश हुई. बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ जाने के बाद दूसरा नया तंत्र अभी तक नहीं आया है, जिसके कारण उत्तरी हवाओं का असर बढ़ गया है. उत्तरी हवाएं पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरफ आनी शुरू हो गई है. इन राज्यों में मौसम बिल्कुल साफ रहने लगा है, जिससे तापमान गिरने लगा है.
पढ़ें- सर्दियों में परेशान करने लगती हैं स्किन की ये बीमारियां, बचना है तो पढ़ें काम की खबर
अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोई नया तंत्र आने की संभावना नहीं है. इस कारण फिलहाल अगले सप्ताह तक कहीं भी बारिश या बादल छाने की संभावना नहीं है. मौसम बिल्कुल साफ है और उत्तरी हवाएं लगातार आ रही है. जयपुर, सीकर, चूरू, फतेहपुर, माउंट आबू समेत अन्य जगहों पर सर्दी के तेवर हावी रहे. बीती रात चूरू का तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा का 9.7 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर का 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 29.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 31 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.7 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Rajasthan Winter Alert: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान में गिरावट का दौर जारी
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.9 डिग्री सेल्सियस और पाली में 11 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
गलन भरी सर्दी से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आने लग गया है. लोग सुबह शाम सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं. चाय की थड़ी पर चाय की चुस्कियां लेकर लोग सर्दी भगाने का जतन करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं अल सुबह अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. सुबह के समय वाहनों और फसलों पर ओस की बूंदें भी नजर आ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ सर्दी में तेजी होने की संभावना है. शेखावटी अंचल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी.