जयपुर. राजधानी समेत प्रदेश भर में आसमान से आग बरस रही है. तेज धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आगामी 2 दिनों में और भी तेज गर्मी होने की आशंका जताई जा रही है. जोधपुर और बीकानेर संभाग में लू का अलर्ट जारी किया गया है. सीजन में पहली बार हीटवेव चलेगी.
राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में भी आगामी दिनों में तेज गर्मी और लू चलने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक जयपुर समेत प्रदेश भर में तेज धूप देखने को मिल रही है. फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी 2 से 3 दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने और तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
पढ़ेंः प्रदेश में गर्मी का असर दिखना शुरू, 16 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
दोपहर में गर्म हवाएं महसूस की जा रही हैं. तेज धूप और गर्मी के चलते पर्यटकों की आवाक भी कम देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री, जालौर का 44 डिग्री, बीकानेर का 43.5 डिग्री, चूरु का 43.2 डिग्री, जैसलमेर का 44.1 डिग्री, अजमेर का 41.3 डिग्री, भीलवाड़ा का 42.6 डिग्री, अलवर का 40 डिग्री, जयपुर का 40.7 डिग्री और टोंक का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः Rajasthan Weather update: प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी
अधिकतम तापमानः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 40 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 41.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ेंः Rajasthan Weather Update : एक हफ्ते तक बारिश की संभावना, 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं चूरू में 43.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 44 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है.