जयपुर. प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभावी होने से ठिठुरन का असर बरकरार है. जयपुर समेत पूरे प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक तेज उत्तरी हवाओं के प्रभावी होने से कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है. फिलहाल, प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.
शीतलहर की संभावना- मौसम विभाग ने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान तेज उत्तरी हवाएं प्रभावी होने से कुछ स्थानों पर कोहरा में कमी होने और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चलेंगी.
सिरोही में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री- उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर सिरोही में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का तेज़ प्रकोप पिछले एक महीने से भी अधिक समय से देखने को मिल रहा है. बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री था, जिससे गुरुवार को राहत मिली. 4 डिग्री उछाल के बाद न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को भी पारा जमाव बिंदु पर रहने से हिल स्टेशन माउंट आबू के मैदानी इलाकों सहित कारों की छत पर बर्फ जमीं पाई गई.
पढ़ें- Mercury Dips in Mount Abu: ठंड का कहर जारी, कल था शून्य आज -4 पर पहुंचा तापमान
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 12 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 5.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 12 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- हिमाचल में बर्फ'भारी', चांदी की तरह चमकती बर्फ से लकदक पहाड़, जनजीवन अस्त व्यस्त
मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बीते दिन राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में आसमान साफ नजर आया. दिन में धूप देखने को मिली. तेज ठंड पड़ने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. लोग सर्दी से बचाव के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में विभिन्न जिलों में सरसों और गेहूं की फसल तेज बारिश से खराब हो गई है. ओलावृष्टि की वजह से रबी की फसलों में काफी नुकसान हुआ है.