जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों के नियमित, प्राइवेट और पूर्व छात्र जो यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कर रहे हैं. उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम मौका दिया गया है. यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 2023 में जिन छात्रों को शामिल होना है. उन्हें यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए 11 मार्च तक का समय दिया है. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उनके पास केवल आज का ही दिन है. छात्रों को परीक्षा आवेदन पत्र के लिए पूर्व में पास सभी परीक्षाओं की मार्कशीट के साथ यूनिवर्सिटी के परीक्षा अनुभाग में सम्पर्क करना होगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संघटक, सम्बद्ध कॉलेजों, पीजी स्कूल और विभागों के निदेशकों को भी निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि वह ये सुनिश्चित करें कि नियमित, प्राइवेट, पूर्व छात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म, नामांकन योग्यता फॉर्म की हार्ड कॉपी दस्तावेजों के साथ संलग्न है और सही है. उन्हें ये शपथपत्र भी देना होगा कि यूनिवर्सिटी से संबद्ध निजी कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए आवंटित सीटों और आवंटित विषयों के अनुसार ही नियमित छात्रों के फॉर्म भरवाए गए हैं.
पढ़ें: RBSE Exam: बोर्ड ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिया विशेष जोर, रहेंगे ये इंतजाम
यहां जमा करवाने होंगे आवेदन पत्र : यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से छात्रों को हार्ड कॉपी जमा कराने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. नामांकन आवेदन पत्र कमरा नंबर 116 में जमा होंगे. वहीं, स्नातक कला संकाय (UG Arts) कमरा नंबर 128, स्नातक वाणिज्य संकाय ( UG Commerce) कमरा नंबर 115, स्नातक विज्ञान संकाय (UG science) कमरा नंबर 137, स्नातकोत्तर (PG) के सभी संकाय कमरा नंबर 127, शिक्षा और विधि संकाय कमरा नंबर 131 में आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे.