जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में रिजल्ट और एडमिशन के दौर के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने निवर्तमान शोध छात्र संघ अध्यक्ष को बड़ा झटका दिया है. कुलसचिव की ओर से जारी आदेश की ओर से अनुसार 28 जून को हुई सिंडिकेट बैठक में रामस्वरूप ओला का शोध छात्र प्रतिनिधि पद का निर्वाचन सीज करने का निश्चय किया गया था. इस क्रम में अब ओला का निर्वाचन सीज करते हुए कार्यालय का कब्जा लेने और बोर्ड आदि से नाम हटाते हुए अन्य जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस सम्बंध में राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू नरेश मलिक ने कहा कि रामस्वरूप ओला का पद सीज करने और कार्यालय पर कब्जा लेने का पत्र मिला है. नियमानुसार जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ओला ने मामला एएजी के पास होने की बात कही है.
पढ़ें : RU merit list for UG : राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों का UG में एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी
उधर, शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से बीए पार्ट फर्स्ट का रिजल्ट जारी किया गया. छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों/विभागों/केंद्रों में संचालित पीजी डिप्लोमा/पोस्ट डिप्लोमा/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया. विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. कुलदीप मिश्रा ने प्रवेश संबंधी सूचना जारी करते हुए बताया कि इन पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 17 जुलाई से 20 जुलाई के बीच आवेदन किए जा सकेंगे.