जयपुर. शाहपुरा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे उपेन यादव को इन चुनाव में बड़ी शिकस्त मिली. कांग्रेस के मनीष यादव ने यहां एक तरफा जीत दर्ज की. इसके बाद उपेन यादव ने अब शाहपुरा की जनता के बीच रहकर 365 दिन शाहपुरा के विकास और यहां की जनता के लिए काम करने का फैसला लिया है.
अब तक राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर काम करते हुए बेरोजगारों की आवाज उठाने वाले उपेन ने बताया कि वो युवा बेरोजगारों के भविष्य के लिए 17 बार जेल गए, 12 बार अनशन किया, कई बार पीड़ा और यातनाओं का सामना किया, लेकिन विधानसभा तक पहुंचने के लिए सिर्फ युवाओं की आवाज बनना काफी नहीं. जिस क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा वहां की जनता के मुद्दे उठाना और उनसे जुड़ना भी जरूरी है.
-
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष पद से आज इस्तीफा देता हूं l
— Upen Yadav (@TheUpenYadav) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
और अब नए कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी होंगे l
7 दिसंबर को 12 बजे श्री अशोक चौधरी जी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे l
और अध्यक्ष पद के तौर पर अंतिम बार 7… pic.twitter.com/1rndZSrhCy
">राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष पद से आज इस्तीफा देता हूं l
— Upen Yadav (@TheUpenYadav) December 4, 2023
और अब नए कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी होंगे l
7 दिसंबर को 12 बजे श्री अशोक चौधरी जी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे l
और अध्यक्ष पद के तौर पर अंतिम बार 7… pic.twitter.com/1rndZSrhCyराजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष पद से आज इस्तीफा देता हूं l
— Upen Yadav (@TheUpenYadav) December 4, 2023
और अब नए कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी होंगे l
7 दिसंबर को 12 बजे श्री अशोक चौधरी जी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे l
और अध्यक्ष पद के तौर पर अंतिम बार 7… pic.twitter.com/1rndZSrhCy
इसलिए वो अब पूरा समय शाहपुरा की सेवा के लिए लगाएंगे. उपेन यादव ने ट्वीट कर ये जानकारी सार्वजनिक भी की कि राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. अब नए कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अशोक चौधरी ये काम संभालेंगे. अशोक चौधरी 7 दिसंबर को ही बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे.
पढ़ें : शाहपुरा से बीजेपी प्रत्याशी उपेन यादव बोले- पेपर लीक माफिया पार्टी वर्सेस भाजपा के बीच होगा मुकाबला
आपको बता दें कि शाहपुरा विधानसभा चुनाव में उपेन यादव को महल 11030 वोट मिले और वो तीसरे पायदान पर रहे. शाहपुरा से मनीष यादव ने सर्वाधिक वोट हासिल करते हुए विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता साफ किया. जबकि पूर्व विधायक निर्दलीय आलोक बेनीवाल दूसरे पायदान पर रहे.