ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - rajasthan news of today

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:33 PM IST

बेकाबू बोलेरो ने 6 को कुचला, दो महिलाओं की मौत...चार घायल

बाड़मेर में रविवार को बेकाबू बोलेरो ने 6 लोगों को चपेट में (uncontrol bolero crushed 6 people) ले लिया. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया है.

सरकार के खिलाफ आक्रोश: 26 नवंबर से भाजपा निकालेगी प्रदेश भर में जन अक्रोश यात्रा, जयपुर से होगा आगाज

गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा की ओऱ से (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. 26 नवंबर से प्रदेश भर में यात्राएं निकाली जाएंगी. राजधानी जयपुर से भाजपा की यात्रा का आगाज होगी.

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी, जानिए पूरा मामला...

कोटा में कहार, केवट व कश्यप समाज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का (Kevat Society in Rajasthan) पूरे प्रदेश में विरोध करने की घोषणा कर दी है. जयपुर में रविवार को उमाशंकर कहार ने कहा कि राहुल गांधी अगर राजस्थान में आएंगे और उनकी मांग 1 दिसंबर के पहले पूरी नहीं की जाती है, तब वे इसका विरोध कर देंगे.

Job Fair in Jaipur : 10 हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी, कल से शुरू जॉब फेयर...पहली बार क्यूआर कोड से होगा आवेदन

प्रदेश के 10 हजार स्किल्ड युवाओं को सरकार रोजगार देने की तैयारी कर रही (Two day Job Fair in Jaipur) है. इसे लेकर कौशल रोजगार उद्यमिता विभाग की ओर से जयपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जहां देश की नामी कंपनियां रोजगार देने के लिए पहुंचेगी. इस जॉब फेयर में अब तक 30000 से अधिक बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी में हुई परीक्षा निरस्त...2 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोबारा देंगे एग्जाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन हुई दूसरी पारी की परीक्षा को (Forest guard recruitment exam Suspended) निरस्त कर दिया है. अब 12 नवंबर को दूसरी पारी में परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख 11 हजार 174 अभ्यर्थियों को दोबारा एग्जाम देना होगा.

Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में डिजिफेस्ट के समापन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता के साथ-साथ भविष्य में राजस्थान संभालने वाले युवाओं से अपनी अपेक्षाएं जताते हुए उनको कई सीख भी दी. गहलोत ने कहा कि उनके रहते राजस्थान में युवाअेां के लिए कोई कमी नहीं रहेगी.

सुल्तानपुर और डाबर कैनाल में नहाने के दौरान 5 डूबे, 2 की मौत...एक सुरक्षित, 2 की तलाश जारी

कोटा के सुल्तानपुर में डाबर ब्रांच कैनाल में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) हो गई. जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. एक और हादसे में सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल दो बालक भी डूब गए. इनमें से 1 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश की जा रही है.

संघर्ष की अजब कहानी: जूते सिल कर बेटियों को बना रहे डॉक्टर, सिर पर हो गया है कर्ज

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों को जीवन में सफलता मिले. जिले के गुढ़ा तहसील के निकटवर्ती पौंख गांव के प्रकाश रसगनीया ने भी अपनी बेटियों के लिए कुछ ऐसे ही सपने देखे औऱ उसके लिए जी तोड़ मेहनत की. आज प्रकाश रसगनीयां अपनी दोनों बेटियों को डॉक्टर की पढ़ाई (Cobbler daughters studying for doctor) करवा रहे हैं.

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग...

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आने वाली है, जिसकी एंट्री भी हाड़ौती से ही होगी. लेकिन हाड़ौती की भूमि से ही एक बार फिर सीएम बदलने की मांग उठी है. यह मांग किसी और ने नहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों ने उठाई है. जिनमें जिला अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी शामिल है.

टला बड़ा हादसा: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, गायब मिले नट बोल्ट...ट्रैक के पास मिले विस्फोटक

उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया. पटरी जगह जगह से उखड़ी मिली और कई स्थानों से नट बोल्ट भी गायब मिले. लोगों के मुताबिक ट्रैक पर धमाके की आवाज भी सुनाई दी. खास बात ये है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रैक को हरी झंडी दिखाई थी. इस घटना पर सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर फिक्र जताई है. एफएसएल, एटीएस, आरपीएफ और एआरटी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

बेकाबू बोलेरो ने 6 को कुचला, दो महिलाओं की मौत...चार घायल

बाड़मेर में रविवार को बेकाबू बोलेरो ने 6 लोगों को चपेट में (uncontrol bolero crushed 6 people) ले लिया. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया है.

सरकार के खिलाफ आक्रोश: 26 नवंबर से भाजपा निकालेगी प्रदेश भर में जन अक्रोश यात्रा, जयपुर से होगा आगाज

गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा की ओऱ से (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. 26 नवंबर से प्रदेश भर में यात्राएं निकाली जाएंगी. राजधानी जयपुर से भाजपा की यात्रा का आगाज होगी.

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी, जानिए पूरा मामला...

कोटा में कहार, केवट व कश्यप समाज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का (Kevat Society in Rajasthan) पूरे प्रदेश में विरोध करने की घोषणा कर दी है. जयपुर में रविवार को उमाशंकर कहार ने कहा कि राहुल गांधी अगर राजस्थान में आएंगे और उनकी मांग 1 दिसंबर के पहले पूरी नहीं की जाती है, तब वे इसका विरोध कर देंगे.

Job Fair in Jaipur : 10 हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी, कल से शुरू जॉब फेयर...पहली बार क्यूआर कोड से होगा आवेदन

प्रदेश के 10 हजार स्किल्ड युवाओं को सरकार रोजगार देने की तैयारी कर रही (Two day Job Fair in Jaipur) है. इसे लेकर कौशल रोजगार उद्यमिता विभाग की ओर से जयपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जहां देश की नामी कंपनियां रोजगार देने के लिए पहुंचेगी. इस जॉब फेयर में अब तक 30000 से अधिक बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी में हुई परीक्षा निरस्त...2 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोबारा देंगे एग्जाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन हुई दूसरी पारी की परीक्षा को (Forest guard recruitment exam Suspended) निरस्त कर दिया है. अब 12 नवंबर को दूसरी पारी में परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख 11 हजार 174 अभ्यर्थियों को दोबारा एग्जाम देना होगा.

Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में डिजिफेस्ट के समापन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता के साथ-साथ भविष्य में राजस्थान संभालने वाले युवाओं से अपनी अपेक्षाएं जताते हुए उनको कई सीख भी दी. गहलोत ने कहा कि उनके रहते राजस्थान में युवाअेां के लिए कोई कमी नहीं रहेगी.

सुल्तानपुर और डाबर कैनाल में नहाने के दौरान 5 डूबे, 2 की मौत...एक सुरक्षित, 2 की तलाश जारी

कोटा के सुल्तानपुर में डाबर ब्रांच कैनाल में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) हो गई. जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. एक और हादसे में सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल दो बालक भी डूब गए. इनमें से 1 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश की जा रही है.

संघर्ष की अजब कहानी: जूते सिल कर बेटियों को बना रहे डॉक्टर, सिर पर हो गया है कर्ज

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों को जीवन में सफलता मिले. जिले के गुढ़ा तहसील के निकटवर्ती पौंख गांव के प्रकाश रसगनीया ने भी अपनी बेटियों के लिए कुछ ऐसे ही सपने देखे औऱ उसके लिए जी तोड़ मेहनत की. आज प्रकाश रसगनीयां अपनी दोनों बेटियों को डॉक्टर की पढ़ाई (Cobbler daughters studying for doctor) करवा रहे हैं.

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग...

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आने वाली है, जिसकी एंट्री भी हाड़ौती से ही होगी. लेकिन हाड़ौती की भूमि से ही एक बार फिर सीएम बदलने की मांग उठी है. यह मांग किसी और ने नहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों ने उठाई है. जिनमें जिला अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी शामिल है.

टला बड़ा हादसा: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, गायब मिले नट बोल्ट...ट्रैक के पास मिले विस्फोटक

उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया. पटरी जगह जगह से उखड़ी मिली और कई स्थानों से नट बोल्ट भी गायब मिले. लोगों के मुताबिक ट्रैक पर धमाके की आवाज भी सुनाई दी. खास बात ये है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रैक को हरी झंडी दिखाई थी. इस घटना पर सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर फिक्र जताई है. एफएसएल, एटीएस, आरपीएफ और एआरटी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.