खेमराज कमेटी ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, नए साल पर कर्मचारियों को गहलोत दे सकते हैं तोहफा !
खेमराज कमेटी ने शुक्रवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सीएम अशोक गहलोत को सौंप दी. राज्य सरकार अब कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट का परीक्षण करवाएगी. इसके बाद सिफारिशों पर फैसला होगा. बता दें कि कई कर्मचारी संगठनों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेमराज कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने मांगों का अध्ययन और विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार की है.
CBI Raid: 10 लाख की रिश्वत मामले में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के आईडीएएस अधिकारी सहित 6 गिरफ्तार
10 लाख रुपए की रिश्व मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान से जुड़े भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सीबीआई ने जयपुर से कुल चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.
पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को भीलवाड़ा के जहाजपुर में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया.
आरएलपी को गहलोत की बनाई हुई प्रायोजित पार्टी कहने के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने जवाबी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई से बचने लिए चौधरी बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इसीलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा दोनों पार्टियां आरएलपी को एक-दूसरे की B पार्टी कहती हैं लेकिन दोनों को मैं C पार्टी मानता हूं.
Petrol Diesel in Rajasthan: क्या बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम! जानें आपके शहर का हाल
शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. क्रूड ऑयल में नरमी का असर इसमें झलक रहा है. ब्रेंट क्रूड 2.45 डॉलर (2.49 फीसदी) बढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डब्ल्यूटीआई 1.86 डॉलर (2.37 फीसदी) महंगा होकर 80.26 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
रीट पेपर लीक प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 95 आरोपियों की गिरफ्तारी
26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था. इस मामले में राजस्थान एसओजी ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह कुल आरोपियों की संख्या 95 हो गई है.
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक व गुटीय संघर्ष (Pilot Gehlot controversy) को खत्म कर फिर से एकजुटता कायम करने को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बीते तीन दिनों से एक-एक कर नेताओं संग बैठक कर मुद्देवार फीडबैक ले रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी सर्किट हाउस में रंधावा का फीडबैक कार्यक्रम जारी रहा. जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं और विधायकों से वन टू वन मुलाकात की.
साल के आखिरी दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फिर छाएगा कोहरा, चलेगी शीतलहर
इस साल के अंतिम दिन यानी कि 31 दिसंबर को प्रदेश में कड़ाके की ठंड (weather forecast for Dec 31) पड़ेगी. हालांकि शनिवार से ही बर्फीली हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी. मौसम विभाग का कहना है कि नई साल में प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाना शुरू हो जाएगा और शीतलहर चलेगी.
बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल, हुनर और हौसले की जिंदा मिसाल...लोगों ने मारे ताने फिर भी हार न मानी
राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में गोल्ड मेडल मिला है. यह केवल वर्कआउट और बैलेंस्ड डाइट का नतीजा नहीं है. राजस्थान के धोरों से निकलकर थाईलैंड के पटाया तक पहुंची प्रिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इस सफर में उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इतनी बड़ी जीत के बाद भी प्रिया को एक ही बात का अफसोस है कि उनका समाज आज तक बिकनी से बाहर क्यों नहीं आ पाया?
जोधपुर पोलो सीजन 2022, रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता गोल्डन जुबली कप
जोधपुर पोलो सीजन 2022 में शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले (jodhpur polo season 2022) में रजनीगंधा अचीवर्स ने सुजान टाइगर्स को सिर्फ 1 गोल के अंतर से हराकर महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप अपने नाम कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसे देखने के लिए जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा आज एक प्रदर्शनी मैच अबू सियर कप के लिए हुआ.