सरदारशहर की सियासी पिच पर बीजेपी ने अशोक पिंचा पर लगाया दांव
राजस्थान बीजेपी ने सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Sardarshahar By Election) के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया. बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक पिंचा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जयपुर में 14 अस्थायी रैन बसेरे बनकर तैयार, व्यवस्थाओं के बारे में जानने को करें यहां क्लिक
सर्दी की दस्तक के साथ ही राजधानी के दोनों निगम क्षेत्रों में अबकी 14 स्थायी और 14 अस्थायी रैन बसेरे तैयार (Night shelter ready in Jaipur) किए गए हैं. यहां बेघरों के ठहराव के अलावा उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए.
चुनावी साल सीएम मेहरबान! अन्नदाताओं के लिए बड़े एलान
मिशन 2023 की तैयारी में हर राजनैतिक दल जुटा हुआ है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी वर्तमान गहलोत सरकार की कमियां गिना रही है तो सत्ताधारी पार्टी नित नई घोषणाओं से वोटर्स को साध रही है. सीएम एक्टिव मोड में हैं. रिव्यू मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं (CM Gehlot Review Meet) और विभिन्न योजनाओं का अपडेट ले रहे हैं. सोमवार को ऐसी ही समीक्षा बैठक में अन्नदाताओं को लेकर फिक्र जाहिर की और बिजली खाद को लेकर अहम एलान किया.
Rajasthan Weather Update: उत्तरी पश्चिमी हवाओं का दिखने लगा असर, कई इलाकों में बारिश के आसार
प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है (Rajasthan Weather Update). कई जगह पर हल्का कोहरा छाए रहने के साथ ही दृश्यता कम रही. वहीं जयपुर मौसम केन्द्र ने कई इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई है. शेखावटी अंचल में सीकर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है.
Jaipur Mandi Rate: मांग घटने से सरसों में नरमी, खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव
तेल मिलों में मांग कमजोर होने से जयपुर मंडी में आज सरसों नरम हो गई. इसके कारण सरसों कच्ची घाणी तेल में गिरावट रही. बीकानेर मूंगफली तेल में सुधार रहा.
एटीएस-एसओजी आज करेगी उदयपुर में रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट की जांच, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
उदयपुर में रेलवे ब्रिज पर हुए ब्लास्ट की घटना की जांच एटीएस-एसओजी (ATS SOG probe in train track blast case) करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं. एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) एटीएस-एसओजी आशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम घटना की जांच करने के लिए आज उदयपुर पहुंचेगी.
मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान, कहा- नेहरू का भारत विविधता पर आधारित था, भाजपा उसे मिटाने में लगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने (Mani Shankar Aiyar big statement) सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर देश की विविधता को मिटाने के प्रयास का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नेहरू के योगदान को इतिहास से हटाने की भी कोशिश की जा रही है.
ATM Loot In Bhilwara: अज्ञात चोरों ने एटीएम लूटने के लिए अपनाई गजब ट्रिक!
भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के एक गैंग ने लाखों का माल साफ कर दिया. सोमवार देर रात हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से सब हैरान हैं (Bhilwara ATM Loot Unique Trick ). लुटरों ने लाखों की रकम लूटने के लिए खास तरीका अपनाया!
बारां में चाकूबाजी, एक की मौत, 3 जख्मी
बारां के चौमुखा बाजार में पैसों की लेनदेन को (Stabbing case in baran) लेकर बदमाशों ने सोमवार को चार युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जयपुर में 14 अस्थायी रैन बसेरे बनकर तैयार, व्यवस्थाओं के बारे में जानने को करें यहां क्लिक
सर्दी की दस्तक के साथ ही राजधानी के दोनों निगम क्षेत्रों में अबकी 14 स्थायी और 14 अस्थायी रैन बसेरे तैयार (Night shelter ready in Jaipur) किए गए हैं. यहां बेघरों के ठहराव के अलावा उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए.