ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Rajasthan top 10 news today

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:12 AM IST

ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. लेकिन बता दें कि कुछ उपायों की मदद से भी खुशहाली के रास्ते खोल सकते हैं. आप भी रात को सोते समय इन बातों का ध्यान रखें और सुबह उठते ही ये दो काम करें तो सोई हुई किस्मत खुल जाएगी.

ATM Loot In Bhilwara: अज्ञात चोरों ने एटीएम लूटने के लिए अपनाई गजब ट्रिक!

भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के एक गैंग ने लाखों का माल साफ कर दिया. सोमवार देर रात हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से सब हैरान हैं (Bhilwara ATM Loot Unique Trick ). लुटरों ने लाखों की रकम लूटने के लिए खास तरीका अपनाया!

Road Accident in Sirohi: अज्ञात वाहन ने VDO को मारी टक्कर, मौत

सिरोही में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Sirohi) में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) प्रदीप मीणा की मौत हो गई. मीणा देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया.

सीएम के बिजी शेड्यूल ने बच्चों से छीना दूध!

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने बजट में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की घोषणा की थी. 15 नवंबर यानी आज से इसका श्रीगणेश होना था लेकिन सीएम के बिजी शेड्युल का साया हजारों स्कूली छात्रों के दूध पर पड़ गया (Rajasthan Bal Gopal Yojana). फिलहाल उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. क्या है इस बिजी शेड्युल की वजह! आइए जानते हैं.

चुनावी साल सीएम मेहरबान! अन्नदाताओं के लिए बड़े एलान

मिशन 2023 की तैयारी में हर राजनैतिक दल जुटा हुआ है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी वर्तमान गहलोत सरकार की कमियां गिना रही है तो सत्ताधारी पार्टी नित नई घोषणाओं से वोटर्स को साध रही है. सीएम एक्टिव मोड में हैं. रिव्यू मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं (CM Gehlot Review Meet) और विभिन्न योजनाओं का अपडेट ले रहे हैं. सोमवार को ऐसी ही समीक्षा बैठक में अन्नदाताओं को लेकर फिक्र जाहिर की और बिजली खाद को लेकर अहम एलान किया.

चंबल नदी में किशोर का मगरमच्छ से संघर्ष, हुआ ये हाल

बूंदी के कापरेन थाना क्षेत्र में चंबल नदी में स्नान को गए एक किशोर पर (Crocodile attacks teenager in Bundi) मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिसमें किशोर का बायां पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लेकिन किशोर ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह से मगरमच्छ को मात देकर वह बाहर निकल आया.

Kota Bribery Case: दो साल पुराने रिश्वत मामले में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल गिरफ्तार

कोटा में ACB ने एक पुलिस निरीक्षक और कॉन्स्टेबल (ACB big action in Kota) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर परिवादी से रिश्वत मांगने का आरोप था. यह मामला दो साल पुराना है.

मेव समाज का मंत्री टीकाराम जूली पर आरोप, उनके इशारे पर कब्रिस्तान की जमीन हुई ट्रांसफर, समाज ने विरोध की बनाई योजना

अलवर में क​ब्रिस्तान की जमीन ट्रांसफर मामले में मेव समाज ने एक प्रेस वार्ता कर मंत्री टीकाराम जूली पर गंभीर आरोप लगाए. समाज के नेताओं का आरोप है कि जूली के कहने पर कब्रिस्तान की जमीन को ट्रांसफर किया गया. समाज ने मंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की मांग की (Mev samaj demands action against Tikaram Jully) है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय घेरा, नए कानून के तहत सजा की मांग

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बार फिर बेरोजगारों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ (Jobless Youths Protest in Jaipur) मोर्चा खोला है. सोमवार को बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड दफ्तर का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

किराएदार ने मकान मालिक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में कोटा रेफर

बारां में कहासुनी पर किराएदार ने मकान मालिक पर हमला कर (Landlord stabbed by tenant in Baran) दिया. किराएदार ने मकान मालिक पर चाकू से हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कोटा रेफर किया गया है.

ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. लेकिन बता दें कि कुछ उपायों की मदद से भी खुशहाली के रास्ते खोल सकते हैं. आप भी रात को सोते समय इन बातों का ध्यान रखें और सुबह उठते ही ये दो काम करें तो सोई हुई किस्मत खुल जाएगी.

ATM Loot In Bhilwara: अज्ञात चोरों ने एटीएम लूटने के लिए अपनाई गजब ट्रिक!

भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के एक गैंग ने लाखों का माल साफ कर दिया. सोमवार देर रात हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से सब हैरान हैं (Bhilwara ATM Loot Unique Trick ). लुटरों ने लाखों की रकम लूटने के लिए खास तरीका अपनाया!

Road Accident in Sirohi: अज्ञात वाहन ने VDO को मारी टक्कर, मौत

सिरोही में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Sirohi) में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) प्रदीप मीणा की मौत हो गई. मीणा देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया.

सीएम के बिजी शेड्यूल ने बच्चों से छीना दूध!

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने बजट में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की घोषणा की थी. 15 नवंबर यानी आज से इसका श्रीगणेश होना था लेकिन सीएम के बिजी शेड्युल का साया हजारों स्कूली छात्रों के दूध पर पड़ गया (Rajasthan Bal Gopal Yojana). फिलहाल उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. क्या है इस बिजी शेड्युल की वजह! आइए जानते हैं.

चुनावी साल सीएम मेहरबान! अन्नदाताओं के लिए बड़े एलान

मिशन 2023 की तैयारी में हर राजनैतिक दल जुटा हुआ है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी वर्तमान गहलोत सरकार की कमियां गिना रही है तो सत्ताधारी पार्टी नित नई घोषणाओं से वोटर्स को साध रही है. सीएम एक्टिव मोड में हैं. रिव्यू मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं (CM Gehlot Review Meet) और विभिन्न योजनाओं का अपडेट ले रहे हैं. सोमवार को ऐसी ही समीक्षा बैठक में अन्नदाताओं को लेकर फिक्र जाहिर की और बिजली खाद को लेकर अहम एलान किया.

चंबल नदी में किशोर का मगरमच्छ से संघर्ष, हुआ ये हाल

बूंदी के कापरेन थाना क्षेत्र में चंबल नदी में स्नान को गए एक किशोर पर (Crocodile attacks teenager in Bundi) मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिसमें किशोर का बायां पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लेकिन किशोर ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह से मगरमच्छ को मात देकर वह बाहर निकल आया.

Kota Bribery Case: दो साल पुराने रिश्वत मामले में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल गिरफ्तार

कोटा में ACB ने एक पुलिस निरीक्षक और कॉन्स्टेबल (ACB big action in Kota) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर परिवादी से रिश्वत मांगने का आरोप था. यह मामला दो साल पुराना है.

मेव समाज का मंत्री टीकाराम जूली पर आरोप, उनके इशारे पर कब्रिस्तान की जमीन हुई ट्रांसफर, समाज ने विरोध की बनाई योजना

अलवर में क​ब्रिस्तान की जमीन ट्रांसफर मामले में मेव समाज ने एक प्रेस वार्ता कर मंत्री टीकाराम जूली पर गंभीर आरोप लगाए. समाज के नेताओं का आरोप है कि जूली के कहने पर कब्रिस्तान की जमीन को ट्रांसफर किया गया. समाज ने मंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की मांग की (Mev samaj demands action against Tikaram Jully) है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय घेरा, नए कानून के तहत सजा की मांग

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बार फिर बेरोजगारों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ (Jobless Youths Protest in Jaipur) मोर्चा खोला है. सोमवार को बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड दफ्तर का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

किराएदार ने मकान मालिक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में कोटा रेफर

बारां में कहासुनी पर किराएदार ने मकान मालिक पर हमला कर (Landlord stabbed by tenant in Baran) दिया. किराएदार ने मकान मालिक पर चाकू से हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कोटा रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.