राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन हुई दूसरी पारी की परीक्षा को (Forest guard recruitment exam Suspended) निरस्त कर दिया है. अब 12 नवंबर को दूसरी पारी में परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख 11 हजार 174 अभ्यर्थियों को दोबारा एग्जाम देना होगा.
Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में डिजिफेस्ट के समापन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता के साथ-साथ भविष्य में राजस्थान संभालने वाले युवाओं से अपनी अपेक्षाएं जताते हुए उनको कई सीख भी दी. गहलोत ने कहा कि उनके रहते राजस्थान में युवाअेां के लिए कोई कमी नहीं रहेगी.
सुल्तानपुर और डाबर कैनाल में नहाने के दौरान 5 डूबे, 2 की मौत...एक सुरक्षित, 2 की तलाश जारी
कोटा के सुल्तानपुर में डाबर ब्रांच कैनाल में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) हो गई. जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. एक और हादसे में सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल दो बालक भी डूब गए. इनमें से 1 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश की जा रही है.
संघर्ष की अजब कहानी: जूते सिल कर बेटियों को बना रहे डॉक्टर, सिर पर हो गया है कर्ज
हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों को जीवन में सफलता मिले. जिले के गुढ़ा तहसील के निकटवर्ती पौंख गांव के प्रकाश रसगनीया ने भी अपनी बेटियों के लिए कुछ ऐसे ही सपने देखे औऱ उसके लिए जी तोड़ मेहनत की. आज प्रकाश रसगनीयां अपनी दोनों बेटियों को डॉक्टर की पढ़ाई (Cobbler daughters studying for doctor) करवा रहे हैं.
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग...
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आने वाली है, जिसकी एंट्री भी हाड़ौती से ही होगी. लेकिन हाड़ौती की भूमि से ही एक बार फिर सीएम बदलने की मांग उठी है. यह मांग किसी और ने नहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों ने उठाई है. जिनमें जिला अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी शामिल है.
उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया. पटरी जगह जगह से उखड़ी मिली और कई स्थानों से नट बोल्ट भी गायब मिले. लोगों के मुताबिक ट्रैक पर धमाके की आवाज भी सुनाई दी. खास बात ये है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रैक को हरी झंडी दिखाई थी. इस घटना पर सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर फिक्र जताई है. एफएसएल, एटीएस, आरपीएफ और एआरटी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
कोटा में शादी वाले घर में चोरी, लाखों रुपए के जेवरात सहित नकदी उड़ाए
बोरखेड़ा थाना इलाके के प्रतापनगर स्पेशल में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें लाखों रुपए के (Theft in House before Marriage Ceremony) सोने व चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं. यह जेवरात लड़के की शादी के लिए परिजनों ने रखे थे.
कोटा संभाग में सबसे ज्यादा हिंडोली विधानसभा में यूरिया की किल्लत, दो अधिकारियों पर गिरी गाज
कोटा संभाग में भी यूरिया की आपूर्ति बाधित हो रही है. इसके चलते किसान परेशान होने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर शिकायत बूंदी जिले की केवल हिंडोली विधानसभा क्षेत्र से हैं. उसके अलावा कोटा, बारां व झालावाड़ में भी किसानों की कतारें कम ही नजर आ रही हैं. जानें क्या है पूरा मामला...
घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
राजधानी जयपुर में घर में घुसकर एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ (Rape with minor girl) दुष्कर्म किया. रेप के बाद आरोपी ने किशोरी को किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धकमी दी और फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
PM मोदी और शेखावत पर साधा निशाना, पायलट के सवाल पर खामोश हुए गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर (Chief Minister Ashok Gehlot in Jodhpur) में गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला किया. लेकिन जब उनसे प्रदेश कांग्रेस और सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया तो वो वहां से निकल गए.