प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ भी सर्दी में बढ़ोतरी होने लगी है (Rajasthan Weather Update). बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान चुरू, जालौर और सीकर में दर्ज किया गया है. सीकर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू और जालौर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पकड़े गए हैंडीक्राफ्ट कारोबारी को लूटने वाले नौकर, नेपाल से हुए गिरफ्तार
हैंडीक्राफ्ट कारोबारी को लूटने वाले 3 आरोपियों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Nepalese Helps arrested). जोधपुर पुलिस की निशानदेही पर आरोपी दबोचे गए. तीन आरोपियों को नेपाल के कैलाली जिले से पकड़ा गया है. इनके पास से बहुमूल्य जेवरात और बाकी कीमती सामान भी बरामद कर लिया गया है.
PM मोदी और शेखावत पर साधा निशाना, पायलट के सवाल पर खामोश हुए गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर (Chief Minister Ashok Gehlot in Jodhpur) में गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला किया. लेकिन जब उनसे प्रदेश कांग्रेस और सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया तो वो वहां से निकल गए.
देसी कट्टा लेकर ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी से अनबन होने पर दागी गोली, सास जख्मी
झुंझुनू के मलसीसर क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी सास पर (mother in law shot in Jhunjhunu) गोली चला दी. इस घटना में सास गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Police arrested accused) लिया है.
शराब पीकर युवकों ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, शांति भंग के आरोप में 6 गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन (Drunken ruckus on road of Jaipur) चलाने और हंगामा करने के आरोप में 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवकों पर शांति भंग के साथ ही पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान अभद्रता का भी आरोप है.
टला बड़ा हादसा! उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक से हुई छेड़छाड़, गायब मिले नट बोल्ट
उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया. पटरी जगह जगह से उखड़ी मिली और कई स्थानों से नट बोल्ट भी गायब मिले. लोगों के मुताबिक ट्रैक पर धमाके की आवाज भी सुनाई दी. खास बात ये है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रैक को हरी झंडी दिखाई थी.
महबूबा के लिए स्कूटी चोर बने करोड़पति बाप के बेटे!
जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने दो करोड़पति बाप के बेटों को स्कूटी चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया (Two scooty thieves arrested in Jaipur) है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 स्कूटी बरामद की है. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया और कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च के लिए वो स्कूटी चोरी किया करते थे.
अंगदान के बाद अब नेत्रदान में भी राजस्थान आगे, अब तक 11 हजार से अधिक लोगों को दी नई रोशनी
आज राजस्थान नेत्रदान के मामले में सबसे (Rajasthan ahead in eye donation) आगे है. इससे पहले सिर्फ अंगदान में ही राजस्थान को अग्रणी (Rajasthan pioneer in organ donation) माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां 11 हजार से अधिक लोगों को नेत्रदान के जरिए नई रोशनी मिली है.
उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बना उखाड़ ले गए ATM
उदयपुर में एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर (ATM robbery case in Udaipur) बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डबोक थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
उद्घाटन के इंतजार में यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, धरने पर बैठे छात्र, दी ये चेतावनी
राजस्थान विश्वविद्यालय में बनकर तैयार सेंट्रल लाइब्रेरी आज तक शुरू नहीं हो (Rajasthan University Central Library) सकी है. इसको लेकर छात्र संघ के नेता लगातार अपना विरोध जाहिर करते रहे हैं. बावजूद इसके स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली बनी है. इस बीच शनिवार को छात्रों ने एक बार फिर सेंट्रल लाइब्रेरी के उद्घाटन की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा और फिर धरने पर बैठ गए.