राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर में प्रवेश करेगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Alwar) हैं. यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. काम इतना जल्दबाजी में हो रहा है कि यह भी ध्यान नहीं कि एक तरफ डामर रोड तो इसी मार्ग पर दूसरी और सीसी रोड बना दी गई है. यात्रा मार्ग के अलावा अन्य सड़कें अपनी सुध लेने की बाट जोहती नजर आ रही हैं.
कलेक्टर ने बंद करवाया अधीक्षण अभियंता के घर का पानी, पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल, दिया अल्टीमेटम
करौली कलेक्टर ने दूषित पानी की शिकायत पर पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता के घर का पानी बंद करवा दिया. वे कोई टैंकर ना मंगवा सकें, इसके लिए घर के बाहर दो पुलिसकर्मी लगा दिए हैं. इन्हीं आरोपों के साथ पीएचईडी इंजीनियर्स ने जल भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल का एलान कर दिया. उनकी मांग है कि कलेक्टर को हटाया (PHED engineers demand removing Karauli collector) जाए. मांगें नहीं मानने पर जल सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है.
Road Accident in Jaipur : अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
जयपुर के चौमू थाना क्षेत्र में ट्रेलर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को (2 dead after Trailer overturned in Jaipur) कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
टोल कर्मियों ने ट्रक चालक से की मारपीट, जंगल में ले जाकर छोड़ा...ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में एनएच 11बी स्थित टोल प्लाजा पर ट्रक चालक के साथ मारपीट और अपहरण का मामला (Truck Driver Assaulted and Abducted in Dholpur) सामने आया है. मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
5 दिन से लापता युवती का तालाब में तैरता मिला शव
भरतपुर के डीग कस्बे के एक तालाब से मंगलवार को एक युवती का शव तैरता (Dead body of missing girl found in Bharatpur) मिला. जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं, युवती की शिनाख्त संजना (19) के रूप में हुई है, जो पिछले पांच दिनों से लापता थी.
दौसा में जगह-जगह लिखे राहुल गांधी Go Back के नारे, देखिए Video
भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को दौसा में प्रवेश करने वाली है. लेकिन इससे एक दिन पहले ही दौसा में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. मंगलवार सुबह दौसा की दीवारों पर जगह-जगह 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे लिखे गए. रात के समय अज्ञात लोगों ने दौसा की दीवारों और पुलियाओं आदि जगहों पर 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे लिख दिए. इसके लिए एक सील बनवाई गई थी और इस सील के माध्यम से काले अक्षरों से जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक लिखा गया है.
भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका राहुल के बीच हुई लम्बी बात, गहलोत पायलट भी रहे साथ
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अपने 97 दिन में सुबह सवाई माधोपुर के जीनापुर से शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ यात्रा में आज एक बार फिर प्रियंका गांधी बेटी मिराया वाड्रा के साथ यात्रा में शामिल हुईं (Bharat Jodo Yatra in Sawai Madhopur). आज यात्रा में गहलोत और पायलट भी राहुल गांधी के साथ चलते दिखाई दिए.
राहुल संग नजर आए गहलोत के विवादित मंत्री सालेह मोहम्मद, भाजपा ने राहुल गांधी को बताया चरित्रहीन
आपत्तिजनक वीडियो मामले में फंसे गहलोत सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में नजर आए थे. जिसके बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर ले (BJP Says Rahul Gandhi characterless) लिया है. पार्टी की नेता व सूबे की पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने अब राहुल गांधी के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए हैं.
आगामी 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी दौसा में मीडियाकर्मियों से रूबरू होंगे. साथ ही शाम को जयपुर में आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट (Bharat Jodo Concert in Jaipur) में भी शामिल होंगे. उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने दी.
राजस्थान कांग्रेस को अब प्रियंका से उम्मीद, सियासी गलियारों में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
राजस्थान में बीते दो लोकसभा चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस को अब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उम्मीद जगी है. वहीं, बीते दो दिनों से प्रियंका राहुल गांधी के साथ टोंक-सवाई माधोपुर जिले में पैदलयात्रा कर रही हैं. ऐसे में अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा (Discussion of Contesting Elections) जोर पकड़े हुए हैं कि प्रियंका यहां से चुनावी मैदान में ताल ठोक सकती हैं...