जी 20 शेरपा बैठक सम्पन्न: विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर किया गया विदा
उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा बैठक का आयोजन सफल (G 20 Sherpa meeting completes in Udaipur) रहा. गुरुवार को विदेशी मेहमान अपने-अपने देश रवाना होना शुरू हो गए. पर्यटन विभाग ने विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया.
कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट छुपाया मादक पदार्थ, 45 लाख की अफीम और एमडीएमए सहित 3 गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा पुलिस ने दो कारों को नाकाबंदी में पकड़ा. इनमें से एक कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट अफीम और एमडीएमए मादक पदार्थ छुपाया हुआ था. पुलिस ने 45 लाख रुपए की अफीम और एमडीएमए बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया (illegal Opium and MDMA seized in Chittorgarh) है.
चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री कल्ला, भाजपा से मुकाबला के लिए एकजुट हो विपक्ष
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला गुरुवार को बीकानेर (Bd kalla Bikaner visit) में थे. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के परिणाम के साथ ही सरदारशहर उपचुनाव और राहुल गांधी की यात्रा (Bd kalla on Rahul Gandhi Yatra) को लेकर भी खास बातचीत की.
सर्दी शुरू होते ही चंबल से निकल रहे जलीय जीव, तट पर देखे गए घड़ियाल, कछुए
प्रदेश में हल्की सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके कारण चंबल नदीं के जलीय जीव निकलकर तट पर (Aquatic creatures coming out of Chambal River) आ रहे हैं. यहां मगरमच्छ, घड़ियाल, विभिन्न प्रजाति के कछुए और डॉल्फिन भी नजर आ रही हैं. इन्हें देखकर पर्यटक भी खासे रोमांचित हो रहे हैं.
पायलट की पूर्वी राजस्थान से अपील, बोले- इस बार दोनों हाथों से देना आशीर्वाद
भारत जोड़ो यात्रा से पहले सचिन पायलट ने पूर्वी राजस्थान की धरती से लोगों से बड़ी अपील की. गुरुवार को भरतपुर में लोगों को संबोधित करत हुए उन्होंने कहा कि इस बार दोनों हाथों से आशीर्वाद देना.
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर गुरुवार को भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मुंह मीठा कर जश्न मनाया. इस मौके पर भाजपा ने गुजरात में ऐतिहासिक जीत (BJP Victory in Gujarat) के बाद अब राजस्थान में भी आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने का दावा किया है.
उदयपुर घुमने निकले शेरपा अमिताभ कांत, मेवाड़ की प्रसिद्ध रबड़ी और नमकीन का लिया स्वाद
भारत की अध्यक्षता में झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित हुई जी-20 शेरपा मीटिंग के सफल आयोजन के बाद भारत के शेरपा अमिताभ कांत उदयपुर घुमने निकले. इस दौरान उन्होंने मेवाड़ी व्यंजनों का भी जमकर लुफ्त लिया. इस दौरान उन्होंने सभी जगह क्यूआर कोड से पेमेंट किया.
Big News : गुजरात में कांग्रेस की करारी हार, रघु शर्मा ने प्रभारी के पद से दिया इस्तीफा...
गुजरात में हुए चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के नतीजों के साथ ही गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए (Raghu Sharma Big Decision) अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटे, दो बच्चों की मौत...44 झुलसे
जोधपुर जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast in Jodhpur) से करीब 44 से ज्यादा लोग झुलस गए. सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. जहां 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया.
तीन दिवसीय जल सम्मेलन का आगाजः 6 महाद्वीपों के जल जीवन विशेषज्ञ करेंगे समस्या समाधान पर चर्चा
उदयपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज गुरुवार से (World water conference in Udaipur) होगा. इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सूखा, बाढ़ सहित अन्य वैश्विक समस्याओं पर चर्चा करेंगे और इसका समाधान खोजेंगे. सम्मेलन 10 दिसंबर तक चलेगा.