जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबीजी का निर्णय लेने का फैसला सही साबित हुआ. जिसके चलते केकेआर ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया है.
टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी चुनी और केकेआर का यह फैसला सही साबित हुआ. रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पारी को संभाला. लेकिन 37 रन बनाकर जोस बटलर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन पहुंचाया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईटराईडर्स शुरुआत काफी शानदार रही. टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर राजस्थान के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए. क्रिस लिन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए तो वहीं नरेन ने 25 गेंदों पर 47 रनों की आतिशी पारी खेली. कोलकाता ने यह लक्ष्य 13.5 ओवर्स में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम ने 37 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. कोलकाता की ओर से हैरी गर्ने ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.