जयपुर. राजस्थान में जिस तरह से बीते दिनों से मंत्री ही आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं, उससे कांग्रेस आलाकमान नाराज है. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आगे इस तरह मंत्री एक दूसरे पर बयानबाजी करेंगे तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दिल्ली से लौटने के बाद कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए उनके जरिए यह संदेश सभी मंत्रियों तक पहुंचाया है.
रंधावा ने वेणुगोपाल को दी रिपोर्ट : दरअसल राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीते दिनों मंत्रियों की आपस में हुई बयानबाजी को लेकर कहा था कि मंत्रियों का काम एक दूसरे पर बयानबाजी करने की जगह सत्ता और संगठन को मजबूत करना है. अगर मंत्री एक दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं तो उन्हें रोकने का काम मुख्यमंत्री का है. रंधावा ने संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को भी राजस्थान में मंत्रियों की आपस में चल रही बयानबाजी को लेकर रिपोर्ट दी. यही कारण है कि संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सभी मंत्रियों को यह हिदायत भिजवाई है कि आगे से अगर किसी मंत्री ने इस तरह की बयानबाजी दोबारा की तो उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.
-
कल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस मीटिंग में मेरे साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/8YENJLyCYR
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस मीटिंग में मेरे साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/8YENJLyCYR
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) June 29, 2023कल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस मीटिंग में मेरे साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/8YENJLyCYR
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) June 29, 2023
पढ़ें. KC Venugopal Big Claim : राजस्थान में सब सामान्य, भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे चुनाव
पहले भी AICC को आदेश करना पड़ा था जारीः राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं को पहली बार हिदायत नहीं दी गई है कि वह बेवजह और एक दूसरे पर बयानबाजी से बचें. 25 सितंबर की घटना के बाद तो एआईसीसी को बयानबाजी नहीं करने को लेकर आदेश ही जारी करने पड़ गए थे, हालांकि न तो बयानबाजी 25 सितंबर से पहले रुकी और न ही 25 सितंबर के बाद. ऐसे में एआईसीसी को एक बार फिर नेताओं की बयानबाजी रोकने के लिए सख्त हिदायत देनी पड़ी है.