ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : मंत्रियों के बयानबाजी से आलाकमान नाराज, डोटासरा लाए संदेश, कहा- अब हुई गलती तो झेलने पड़ेंगे नतीजे - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में कांग्रेस के मंत्रियों को आपस में बयानबाजी करना भारी पड़ (Action against Congress leaders) सकता है. आलाकमान ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के जरिए ऐसा करने वाले सभी मंत्रियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Dotasra Met High command in Delhi
दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे डोटासरा और रंधावा
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 8:35 PM IST

दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे डोटासरा और रंधावा.

जयपुर. राजस्थान में जिस तरह से बीते दिनों से मंत्री ही आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं, उससे कांग्रेस आलाकमान नाराज है. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आगे इस तरह मंत्री एक दूसरे पर बयानबाजी करेंगे तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दिल्ली से लौटने के बाद कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए उनके जरिए यह संदेश सभी मंत्रियों तक पहुंचाया है.

Rajasthan Politics
दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे डोटासरा और रंधावा

रंधावा ने वेणुगोपाल को दी रिपोर्ट : दरअसल राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीते दिनों मंत्रियों की आपस में हुई बयानबाजी को लेकर कहा था कि मंत्रियों का काम एक दूसरे पर बयानबाजी करने की जगह सत्ता और संगठन को मजबूत करना है. अगर मंत्री एक दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं तो उन्हें रोकने का काम मुख्यमंत्री का है. रंधावा ने संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को भी राजस्थान में मंत्रियों की आपस में चल रही बयानबाजी को लेकर रिपोर्ट दी. यही कारण है कि संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सभी मंत्रियों को यह हिदायत भिजवाई है कि आगे से अगर किसी मंत्री ने इस तरह की बयानबाजी दोबारा की तो उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

  • कल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस मीटिंग में मेरे साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/8YENJLyCYR

    — Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. KC Venugopal Big Claim : राजस्थान में सब सामान्य, भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे चुनाव

पहले भी AICC को आदेश करना पड़ा था जारीः राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं को पहली बार हिदायत नहीं दी गई है कि वह बेवजह और एक दूसरे पर बयानबाजी से बचें. 25 सितंबर की घटना के बाद तो एआईसीसी को बयानबाजी नहीं करने को लेकर आदेश ही जारी करने पड़ गए थे, हालांकि न तो बयानबाजी 25 सितंबर से पहले रुकी और न ही 25 सितंबर के बाद. ऐसे में एआईसीसी को एक बार फिर नेताओं की बयानबाजी रोकने के लिए सख्त हिदायत देनी पड़ी है.

दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे डोटासरा और रंधावा.

जयपुर. राजस्थान में जिस तरह से बीते दिनों से मंत्री ही आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं, उससे कांग्रेस आलाकमान नाराज है. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आगे इस तरह मंत्री एक दूसरे पर बयानबाजी करेंगे तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दिल्ली से लौटने के बाद कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए उनके जरिए यह संदेश सभी मंत्रियों तक पहुंचाया है.

Rajasthan Politics
दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे डोटासरा और रंधावा

रंधावा ने वेणुगोपाल को दी रिपोर्ट : दरअसल राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीते दिनों मंत्रियों की आपस में हुई बयानबाजी को लेकर कहा था कि मंत्रियों का काम एक दूसरे पर बयानबाजी करने की जगह सत्ता और संगठन को मजबूत करना है. अगर मंत्री एक दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं तो उन्हें रोकने का काम मुख्यमंत्री का है. रंधावा ने संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को भी राजस्थान में मंत्रियों की आपस में चल रही बयानबाजी को लेकर रिपोर्ट दी. यही कारण है कि संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सभी मंत्रियों को यह हिदायत भिजवाई है कि आगे से अगर किसी मंत्री ने इस तरह की बयानबाजी दोबारा की तो उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

  • कल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस मीटिंग में मेरे साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/8YENJLyCYR

    — Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. KC Venugopal Big Claim : राजस्थान में सब सामान्य, भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे चुनाव

पहले भी AICC को आदेश करना पड़ा था जारीः राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं को पहली बार हिदायत नहीं दी गई है कि वह बेवजह और एक दूसरे पर बयानबाजी से बचें. 25 सितंबर की घटना के बाद तो एआईसीसी को बयानबाजी नहीं करने को लेकर आदेश ही जारी करने पड़ गए थे, हालांकि न तो बयानबाजी 25 सितंबर से पहले रुकी और न ही 25 सितंबर के बाद. ऐसे में एआईसीसी को एक बार फिर नेताओं की बयानबाजी रोकने के लिए सख्त हिदायत देनी पड़ी है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.