ETV Bharat / state

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर राजस्थान पुलिस का ट्वीट, जानिए क्या वादा मांगा है आपसे!

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 12:14 PM IST

वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी प्रॉमिस डे पर राजस्थान पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट के जरिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. साथ ही लोगों से अपील की वो किसी भी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो न (Rajasthan police made people aware) करें.

Promise Day 2023
Promise Day 2023

जयपुर. आज वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है, जिसे प्रॉमिस डे के नाम से मनाया जाता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद प्रॉमिस डे का मतलब है कि वादा पूरा किया जाए. इस वादे के इरादे को जाहिर किया जाए. राजस्थान पुलिस इस वेलेंटाइन वीक में एक कैंपेन चला रही है, जिसके जरिए सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत प्रॉमिस डे पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक पोस्टर को लेकर खाकी का ट्वीट सामने आया है. पुलिस ने लोगों से वादा मांगा है कि वह किसी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करेंगे.

इसमें लिखा गया है कि आज पक्का प्रॉमिस करेंगे न किसी गैंगस्टर को फॉलो करेंगे और न किसी को करने देंगे. राजस्थान पुलिस की यह पहल लोगों को काफी रोचक लग रही है और इसकी सराहना की जा रही है. बीते दिनों प्रदेश में वारदातों को लेकर सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स की ओर से धमकी दिए जाने के ट्रेंड के बाद खाकी ने एक मुहिम चलाकर, उन्हें फॉलो करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई शुरू की है.

इसके पहले ये ट्वीट रहे खास - वेलेंटाइन वीक में पहले दिन रोज डे पर राजस्थान पुलिस ने ट्वीट किया और साइबर सिक्योरिटी को लेकर लोगों से जागरूक रहने की अपील की थी. इस दौरान कहा गया कि ओटीपी और पासवर्ड को लेकर सतर्कता बरती जानी चाहिए. इसके बाद प्रपोज डे पर ऑनलाइन आने वाली प्रपोजल्स को लेकर पुलिस ने अलर्ट किया और पंजाबी के कोट को लिखते हुए कहा कि ऐसे झूठे लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए.

  • अनजान #Email पर एक #Click आपको बेबस बना सकता है।

    अपनी मुस्कुराती हुई कहानी में परेशानी भर सकता है।

    रखिए पैनी नजर, संदिग्ध ईमेल पर ना करें क्लिक।
    #TeddyDay#ValentineWeek#RajasthanPolice pic.twitter.com/vOYpHP21qP

    — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - Promise Day 2023: कुछ वादे ऐसे भी! जो आपको रिश्ते में कभी नहीं करने चाहिए

वहीं, साइबर मीडिया पर आने वाले प्रमोशन को लेकर पुलिस ने इसकी तुलना चॉकलेट से की और कहा कि सावधान रहना होगा. वरना ऐसी चॉकलेट आपको भारी पड़ सकती है. वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे पर भी एक और दिलचस्प ट्वीट राजस्थान पुलिस के अकाउंट से किया गया. जिसमें लोगों को सावधान रहने की अपील की गई. साथ ही ई-मेल पर किसी भी लिंक को खोलने से पहले सावधान रहना होगा, गलती से किया गया एक क्लिक आपके लिए टेढ़ी-मेढ़ी गलती न बन जाए.

  • राजस्थान पुलिस का डिजिटल चॉकलेट डे

    इंटरनेट की दुनिया चॉकलेट सी लुभाती है। इसकी मिठास खटास में ना बदलें, यह आप पर निर्भर है।

    ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो, रखिए साइबर सेफ्टी का ध्यान। #ChocolateDay#ChocolateDay2023#ValentinesWeek#RajasthanPolice pic.twitter.com/WncXGUhTTK

    — Sach Bedhadak (@SachBedhadak) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान पुलिस लगातार इस तरह के ट्वीट्स करके सोशल मीडिया पर रोचकता के साथ लोगों को जागरूक करती रहती है. हालांकि एक बार क्रिकेट की दुनिया में हुए बड़े मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंकी गई नो बॉल पर किया गया ट्वीट पुलिस को विवादों में ले आया था. जयपुर में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने जसप्रीत बुमराह की 'नो बॉल' का विज्ञापन बना दिया था. इस दौरान पुलिस की ओर से कहा गया था कि एक गलत कदम आपको महंगा पड़ सकता है. लिहाजा लाइन क्रॉस न करें.

जयपुर. आज वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है, जिसे प्रॉमिस डे के नाम से मनाया जाता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद प्रॉमिस डे का मतलब है कि वादा पूरा किया जाए. इस वादे के इरादे को जाहिर किया जाए. राजस्थान पुलिस इस वेलेंटाइन वीक में एक कैंपेन चला रही है, जिसके जरिए सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत प्रॉमिस डे पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक पोस्टर को लेकर खाकी का ट्वीट सामने आया है. पुलिस ने लोगों से वादा मांगा है कि वह किसी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करेंगे.

इसमें लिखा गया है कि आज पक्का प्रॉमिस करेंगे न किसी गैंगस्टर को फॉलो करेंगे और न किसी को करने देंगे. राजस्थान पुलिस की यह पहल लोगों को काफी रोचक लग रही है और इसकी सराहना की जा रही है. बीते दिनों प्रदेश में वारदातों को लेकर सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स की ओर से धमकी दिए जाने के ट्रेंड के बाद खाकी ने एक मुहिम चलाकर, उन्हें फॉलो करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई शुरू की है.

इसके पहले ये ट्वीट रहे खास - वेलेंटाइन वीक में पहले दिन रोज डे पर राजस्थान पुलिस ने ट्वीट किया और साइबर सिक्योरिटी को लेकर लोगों से जागरूक रहने की अपील की थी. इस दौरान कहा गया कि ओटीपी और पासवर्ड को लेकर सतर्कता बरती जानी चाहिए. इसके बाद प्रपोज डे पर ऑनलाइन आने वाली प्रपोजल्स को लेकर पुलिस ने अलर्ट किया और पंजाबी के कोट को लिखते हुए कहा कि ऐसे झूठे लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए.

  • अनजान #Email पर एक #Click आपको बेबस बना सकता है।

    अपनी मुस्कुराती हुई कहानी में परेशानी भर सकता है।

    रखिए पैनी नजर, संदिग्ध ईमेल पर ना करें क्लिक।
    #TeddyDay#ValentineWeek#RajasthanPolice pic.twitter.com/vOYpHP21qP

    — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - Promise Day 2023: कुछ वादे ऐसे भी! जो आपको रिश्ते में कभी नहीं करने चाहिए

वहीं, साइबर मीडिया पर आने वाले प्रमोशन को लेकर पुलिस ने इसकी तुलना चॉकलेट से की और कहा कि सावधान रहना होगा. वरना ऐसी चॉकलेट आपको भारी पड़ सकती है. वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे पर भी एक और दिलचस्प ट्वीट राजस्थान पुलिस के अकाउंट से किया गया. जिसमें लोगों को सावधान रहने की अपील की गई. साथ ही ई-मेल पर किसी भी लिंक को खोलने से पहले सावधान रहना होगा, गलती से किया गया एक क्लिक आपके लिए टेढ़ी-मेढ़ी गलती न बन जाए.

  • राजस्थान पुलिस का डिजिटल चॉकलेट डे

    इंटरनेट की दुनिया चॉकलेट सी लुभाती है। इसकी मिठास खटास में ना बदलें, यह आप पर निर्भर है।

    ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो, रखिए साइबर सेफ्टी का ध्यान। #ChocolateDay#ChocolateDay2023#ValentinesWeek#RajasthanPolice pic.twitter.com/WncXGUhTTK

    — Sach Bedhadak (@SachBedhadak) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान पुलिस लगातार इस तरह के ट्वीट्स करके सोशल मीडिया पर रोचकता के साथ लोगों को जागरूक करती रहती है. हालांकि एक बार क्रिकेट की दुनिया में हुए बड़े मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंकी गई नो बॉल पर किया गया ट्वीट पुलिस को विवादों में ले आया था. जयपुर में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने जसप्रीत बुमराह की 'नो बॉल' का विज्ञापन बना दिया था. इस दौरान पुलिस की ओर से कहा गया था कि एक गलत कदम आपको महंगा पड़ सकता है. लिहाजा लाइन क्रॉस न करें.

Last Updated : Feb 11, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.