ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की चर्चा, लिखा- ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे...

राजस्थान पुलिस बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हजारों की संख्या में अपराधियों को एक साथ सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. साथ ही क्रिएटिव अंदाज में इसका जिक्र भी सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान पुलिस का यह बदला हुआ अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया (Rajasthan Police social media post) जा रहा है.

Rajasthan Police social media post
Rajasthan Police social media post
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:53 AM IST

जयपुर. संगठित अपराधियों और हार्डकोर क्रिमिनल्स की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने 'ऑपेरेशन वज्र प्रहार' शुरू किया है. इस अभियान के तहत दो दिन पहले प्रदेशभर में कार्रवाई करते हुए 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी दबिश देकर कई बदमाशों को एक साथ गिरफ्तार किया गया था. अब राजस्थान पुलिस अपनी इस मुहिम का सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में प्रचार कर रही है. साथ इसके लिए फिल्मी डायलॉग का सहारा लिया गया.

दरअसल, राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से दो पोस्ट किए गए, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें से एक पोस्टर में ऊपर हैडिंग दी गई है, 'जुर्म की दुनिया से दूर हो रहे बदमाश, बोल रहे...' साथ ही इस पोस्टर में गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल (नवाजुद्दीन सिद्द्की) की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें उसे यह कहते हुए दिखाया गया है - ' ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे...' बता दें कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में फैजल की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग काफी चर्चित रहा था. यह डायलॉग था- ' बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा फैजल.

इसे भी पढ़ें - Banswara police action: पुलिस की 53 टीमों ने 1 दिन में 320 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी - राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक और पोस्टर की चर्चा हो रही है. जिसमें वास्तव फिल्म के रघु (संजय दत्त) और डेढ़ फुटिया को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. साथ ही लिखा- ' रघु और डेढ़ फुटया की हो या फिर हो भीखू म्हात्रे और सत्या की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी.

हजारों बदमाशों पर हो रही एक साथ कार्रवाई - बता दें कि राजस्थान में संगठित अपराध और अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस ने 'ऑपेरेशन वज्र प्रहार' चलाया हुआ है. इसके तहत दो दिन पहले प्रदेशभर में एक साथ दबिश देकर 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले अलग-अलग जिलों और रेंज स्तर पर एक साथ दबिश देकर कई अपराधियों को दबोचा गया था. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, अवैध हथियार, मादक पदार्थ और अवैध रूप से रखी गई शराब भी जब्त की गई थी.

जयपुर. संगठित अपराधियों और हार्डकोर क्रिमिनल्स की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने 'ऑपेरेशन वज्र प्रहार' शुरू किया है. इस अभियान के तहत दो दिन पहले प्रदेशभर में कार्रवाई करते हुए 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी दबिश देकर कई बदमाशों को एक साथ गिरफ्तार किया गया था. अब राजस्थान पुलिस अपनी इस मुहिम का सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में प्रचार कर रही है. साथ इसके लिए फिल्मी डायलॉग का सहारा लिया गया.

दरअसल, राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से दो पोस्ट किए गए, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें से एक पोस्टर में ऊपर हैडिंग दी गई है, 'जुर्म की दुनिया से दूर हो रहे बदमाश, बोल रहे...' साथ ही इस पोस्टर में गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल (नवाजुद्दीन सिद्द्की) की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें उसे यह कहते हुए दिखाया गया है - ' ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे...' बता दें कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में फैजल की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग काफी चर्चित रहा था. यह डायलॉग था- ' बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा फैजल.

इसे भी पढ़ें - Banswara police action: पुलिस की 53 टीमों ने 1 दिन में 320 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी - राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक और पोस्टर की चर्चा हो रही है. जिसमें वास्तव फिल्म के रघु (संजय दत्त) और डेढ़ फुटिया को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. साथ ही लिखा- ' रघु और डेढ़ फुटया की हो या फिर हो भीखू म्हात्रे और सत्या की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी.

हजारों बदमाशों पर हो रही एक साथ कार्रवाई - बता दें कि राजस्थान में संगठित अपराध और अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस ने 'ऑपेरेशन वज्र प्रहार' चलाया हुआ है. इसके तहत दो दिन पहले प्रदेशभर में एक साथ दबिश देकर 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले अलग-अलग जिलों और रेंज स्तर पर एक साथ दबिश देकर कई अपराधियों को दबोचा गया था. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, अवैध हथियार, मादक पदार्थ और अवैध रूप से रखी गई शराब भी जब्त की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.