गहलोत का बीकानेर दौरा
कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग का मेगा जॉब फेयर मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के मैदान में शुरू हुआ. पहले दिन 7972 युवा उपस्थित हुए. शाम 5 बजे तक इनमें से 1070 का चयन किया गया. जॉब फेयर के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे और बेरोजगारों को ऑफर लेटर देंगे. गहलोत बीएसएफ हेलीपेड पर उतरेंगे, जहां से सीधे पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान पर आएंगे.
विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज भरतपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जनसुनवाई करेंगे. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे.
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति- सरकार वार्ता
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच दूसरे दौर की वार्ता में भी कोई सहमति नहीं बनी है. संघर्ष समिति के साथ आज शाम 5 बजे एक बार फिर से बैठक होगी. बैठक के बाद गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि वार्ता का रिजल्ट अभी शून्य है, जबकि मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सिर्फ एक बिंदु पर सहमति बाकी है.
न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार को जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव
बीजेपी की फौज आज दिल्ली MCD चुनाव की कैंपेनिंग में उतरेगी. दिल्ली के सभी 14 जिलों में बीजेपी आज मेगा विजय संकल्प रोड शो करेगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहेगी. आज राहुल गांधी यात्रा का ब्रेक डे रखेंगे. इस दौरान सुरासा गांव स्थित विश्राम स्थल पर ही ठहरेंगे. राहुल गांधी निनौरा से कार द्वारा तपोभूमि और श्री महाकालेश्वर के दर्शन को जाएंगे.
महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. ये मामला 18 साल से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. दोनों राज्यों के बीच का ये सीमा विवाद पांच दशकों से भी ज्यादा पुराना है.
महाराष्ट्र पुलिस में ट्रांसजेंडरों की भर्ती
महाराष्ट्र पुलिस में ट्रांसजेंडरों की भर्ती को लेकर आज बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Maharashtra Administrative Tribunal) ने सरकार को गृह विभाग के तहत पदों के लिए आवेदन पत्र में ट्रांसजेंडरों के लिए एक प्रावधान बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को इस आदेश को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022
आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार वितरित करेंगी. टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अंचता (Sharath Kamal Achanta) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए चुना गया है. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए सात कोच चुने गए हैं. शरत इस साल खेलरत्न पाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी 2022
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक और सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. दोनों सेमीफाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले मैच में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा और दूसरे में महाराष्ट्र, असम से भिड़ेगा.