कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल
प्रदेश में कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. आज प्रदेश भर में सभी चिकित्सा इकाइयों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी. राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस मॉक ड्रिल की समीक्षा करेंगे.
हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज से जैसलमेर से हेलीकॉप्टर जॉय राइड (Helicopter Joy Ride to increase tourism) का शुभारंभ किया जा रहा है.
बीडी कल्ला का जोधपुर दौरा
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.
डिपो संचालक करेंगे विरोध
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज डिपो संचालक धरना प्रदर्शन करेंगे. आज पूरे राजस्थान के डिपो संचालक जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम पहुचेंगे और अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सियोम नदी पर स्टील ब्रिज सियोम का लोकार्पण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 दिसंबर यानी आज ब्रह्मांक परियोजना के तहत अरुणाचल प्रदेश के अलोंग-यिंगकिओंग रोड में सियोम नदी पर बने 100 मीटर लंबा स्टील ब्रिज सियोम समेत 27 अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिलीं थी. इस तरह से आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है. 6 जनवरी 2023 को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक होनी है और इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर पर फैसला होना है.
मदर डेयरी दूध के बढ़ेंगे के दाम
मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 27 दिसंबर आज से मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मदर डेयरी के दूध के दाम 2 रुपए महंगा मिलेगा. हालांकि, गाय के दूध और टोकन दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट की ज्वाइनिंग
देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट सानिया मिर्जा 27 दिसंबर यानी आज बतौर पायलट पुणे में ज्वाइन करेंगी. सानिया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव की रहने वाली है. वो टीवी मैकेनिक की बेटी हैं.
Redmi K60 सीरीज होगी लॉन्च
Xiaomi कंपनी आज Redmi K60 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी इस सीरीज को पहले चीन में पेश करेगी और उसके बाद अन्य देशों में यह फोन उपलब्ध होंगे