जयपुर. अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर प्रदेश की गहलोत सरकार ने नर्सेज कर्मचारियों को तोहफा दिया है. नर्सेज एसोसिएशन की मांग पर अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राज्य सरकार ने विशेष आकस्मिक अवकाश घोषित किया है. नर्सेज दिवस से ठीक 1 दिन पहले निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग की ओर से जारी इस आदेश के बाद एसोसिएशन ने सीएम गहलोत का आभार जताया है.
निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के निदेशक सुरेश नवल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 12 मई 2023 को नर्सेज दिवस समारोह प्रांतीय/जिला स्तर पर मनाया जा रहा है. इस समारोह में भाग लेने वाले नर्सिंग कर्मचारियों को एक दिवस का विशेष आकस्मिक अवकाश के उपयोग करने की नियमानुसार स्वीकृति दी जाती है . इस संबंध में संबंधित प्रशासनिक अधिकारी अपने स्तर पर यह सुनिश्चित कर लें कि इस समारोह में नर्सिंग कर्मचारियों के भाग लेने से चिकित्सा सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो .
पढ़ेंः मणिपुर हिंसा के बीच फंसे विद्यार्थियों को वापस लाएगी राजस्थान सरकार, खर्च भी उठाएगी
लम्बे समय थी मांगः एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी ने बताया कि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सरकार से लम्बे समय से इस संबंध में मांग की जा रही थी. नर्सेज के लिए 12 मई को एक दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश घोषित किया है, इसको लेकर आज निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल ने आदेश जारी किए हैं . सरकार के इस फैसले का एसोसिएशन स्वागत करती है . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस संवेदनशील निर्णय के लिए आभार जताया है.
नर को नारायण मान कर सेवा का संकल्पः एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सभी जिलों में एसोसिएशन की ओर से जिला और तहसील स्तर पर नर्सेज दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य भर के नर्सेज आधुनिक नर्सिंग प्रोफेशन की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को "नर को नारायण मान कर सेवा" करने का संकल्प लेंगे . उन्होंने कहा कि जयपुर जिले के नर्सेज राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह होगा.