जयपुर/भरतपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित CET (स्नातक) परीक्षा आयोजित की गई. शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (पहले चरण) और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (दूसरे चरण) की परीक्षा हुई. अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर (10 जिलों) के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के पहले चरण में 2 लाख 81 हजार 915 अभ्यर्थी और दूसरे चरण में कुल 2 लाख 81 हजार 915 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे.
परीक्षार्थियों की उपस्थिति प्रथम चरण में लगभग 69.98 प्रतिशत और दूसरे चरण में 74.25 प्रतिशत रही. परीक्षा के दौरान कई केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण खुद बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा और अन्य सदस्यों ने किया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 8 विभागों के 2996 पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan Common Eligibility Test) में तेज सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े पहनने की छूट दी गई. हालांकि, परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया. बोर्ड की तरफ से परीक्षा से 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी वजह से कई अभ्यर्थियों को 8 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिला और उन्हें मायूस लौटना पड़ा.
10 जिलों में 3418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित: सीईटी (Rajasthan Common Eligibility Test) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का प्रदेश के 10 जिलों में 3418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों में खासा उत्साह नजर आया. पहली पारी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर साढ़े सात बजे एंट्री दी गई. इस दौरान नकल रोकने के लिए एग्जाम सेंटर पर त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था की गई. मेन गेट पर पुलिस प्रशासन, इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तैनात किए गए है. थर्ड पार्टी की ओर से मेटल डिटेक्टर के जरिए अभ्यर्थियों की जांच की गई. आखिर में परीक्षा केंद्र पर लगे पर्यवेक्षकों ने फोटो आईडी और परमिशन लेटर की जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में बैठने के लिए अनुमति दी.
पढ़ें: समान पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, ड्रेस कोड करना होगा फॉलो
ठंड में इन कपड़ों के बिना देना होगा एग्जाम: जयपुर में एक परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने बताया कि बोर्ड ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर के साथ अनुमति नहीं दी गई. सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाला स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, उन्हें ही परीक्षा देने के लिए अनुमति दी गई. इस दौरान परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों के गर्म कपड़ों की भी तलाशी ली गई. परीक्षा केंद्र पर पानी की बोतल, पर्स, बैग ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां व्हाइटनर लाने पर रोक रही.
भरतपुर में कोहरे के कारण परीक्षा से हो गए वंचित: भरतपुर में 64 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में भरतपुर, करौली और धौलपुर जिले के करीब 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा है, लेकिन घने कोहरे की वजह से दर्जनों परीक्षार्थियों को समय पर वाहन नहीं मिल पाए, जिसकी वजह से वो समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए, जिससे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गए. डीग से भरतपुर शहर परीक्षा देने पहुंचे दीपचंद भी 10 मिनट लेट हो गए, जिसकी वजह से परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया. करौली से सीईटी की परीक्षा देने भरतपुर आए गोविंद शर्मा ने बताया कि उनका सोनी एकेडमी में परीक्षा केंद्र था. लेकिन जब गूगल पर सर्च किया तो कई लोकेशन दिखाई दी. फिर कोहरे की वजह से ऑटो भी नहीं मिला. जिसकी वजह से परीक्षा केंद्र पहुंचने में 5 मिनट लेट हो गया और परीक्षा से वंचित होना पड़ा.
11 लाख 27 हजार 659 अभ्यर्थी पंजीकृत: सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 लाख 27 हजार 659 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. ये परीक्षा चार पारियों में शनिवार और रविवार को आयोजित की जा रही है. दोनों दिन पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगा.