ETV Bharat / state

Union Budget 2023 :  मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट, भाजपा उत्साहित तो कांग्रेस ने कही ये बात - Rajasthan Hindi news

मोदी सरकार का बजट बुधवार को पेश होगा. केंद्र सरकार के इस बजट की (Union Budget 2023 expectations) तरफ हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. बजट को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

India Budget 2023 expectations
भारत बजट 2023 से उम्मीदें
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:19 AM IST

बजट को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने ये कहा...

जयपुर. देश में मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट बुधवार को पेश होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट में कई लोकलुभावन घोषणाओं की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजट को लेकर राजस्थान बीजेपी के नेताओं में भी काफी उत्साह है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि हर वर्ग के लिए बजट शानदार होगा. जबकि कांग्रेस ने कहा कि सरकार जो घोषणा करने वाली है, वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दबाव के बीच करने जा रही है.

मोदी सरकार के बजट को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं में उत्साह है. बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट गरीब कल्याण को समर्पित होगा. साथ में भारत स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने, इस दिशा में कई योजनाएं समावेश होंगी. देवनानी ने कहा कि ये बजट युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. रेलवे बजट में भी जिस प्रकार के हाई स्पीड की नई गाड़ियों का चर्चा है, उससे भी देश के विकास में गति मिलेगी.

पढ़ें. Union Budget 2023: चुनावी साल में मोदी सरकार के बजट से राजस्थान के टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें

देवनानी ने कहा कि यह बजट आम जनता के हित में होगा, सर्वजन हिताय का बजट होगा. वहीं बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का हर बजट गरीब को समर्पित होता है. किसान को समर्पित होता है, मजदूर को समर्पित होता है. इसके साथ-साथ देश के भविष्य को देखते हुए आने वाले समय में पूरी दुनिया में नेतृत्व करने की दिशा में होगा. विधायक ने कहा कि इसलिए भारत की प्रगति के लिए बजट होगा. तमाम लोगों की भावनाओं के आधार पर बजट मिलने वाला है.

बजट में राहुल यात्रा की झलकः मोदी सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद केंद्र सरकार की हवा निकली हुई है. राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर नहीं पहुंची उससे पहले ही केंद्र ने बता दिया कि डरी हुई है. इसीलिए उन्होंने जीएसटी कम किया. किराएदार की जीएसटी को 18 प्रतिशत घटा कर कम किया. खाचरियावास ने कहा कि जो बजट पेश होगा उसमें राहुल गांधी की यात्रा का असर दिखेगा. बीजेपी सरकार में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर काम नहीं हुआ. इस बजट में जो भी घोषणा होंगी, वो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी यात्रा के दबाव के चलते होगी.

बजट को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने ये कहा...

जयपुर. देश में मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट बुधवार को पेश होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट में कई लोकलुभावन घोषणाओं की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजट को लेकर राजस्थान बीजेपी के नेताओं में भी काफी उत्साह है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि हर वर्ग के लिए बजट शानदार होगा. जबकि कांग्रेस ने कहा कि सरकार जो घोषणा करने वाली है, वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दबाव के बीच करने जा रही है.

मोदी सरकार के बजट को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं में उत्साह है. बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट गरीब कल्याण को समर्पित होगा. साथ में भारत स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने, इस दिशा में कई योजनाएं समावेश होंगी. देवनानी ने कहा कि ये बजट युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. रेलवे बजट में भी जिस प्रकार के हाई स्पीड की नई गाड़ियों का चर्चा है, उससे भी देश के विकास में गति मिलेगी.

पढ़ें. Union Budget 2023: चुनावी साल में मोदी सरकार के बजट से राजस्थान के टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें

देवनानी ने कहा कि यह बजट आम जनता के हित में होगा, सर्वजन हिताय का बजट होगा. वहीं बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का हर बजट गरीब को समर्पित होता है. किसान को समर्पित होता है, मजदूर को समर्पित होता है. इसके साथ-साथ देश के भविष्य को देखते हुए आने वाले समय में पूरी दुनिया में नेतृत्व करने की दिशा में होगा. विधायक ने कहा कि इसलिए भारत की प्रगति के लिए बजट होगा. तमाम लोगों की भावनाओं के आधार पर बजट मिलने वाला है.

बजट में राहुल यात्रा की झलकः मोदी सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद केंद्र सरकार की हवा निकली हुई है. राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर नहीं पहुंची उससे पहले ही केंद्र ने बता दिया कि डरी हुई है. इसीलिए उन्होंने जीएसटी कम किया. किराएदार की जीएसटी को 18 प्रतिशत घटा कर कम किया. खाचरियावास ने कहा कि जो बजट पेश होगा उसमें राहुल गांधी की यात्रा का असर दिखेगा. बीजेपी सरकार में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर काम नहीं हुआ. इस बजट में जो भी घोषणा होंगी, वो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी यात्रा के दबाव के चलते होगी.

Last Updated : Feb 1, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.