ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव लड़ने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के 80 शिक्षकों को मिली अनुमति - जयपुर न्यूज

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भी नजर आएंगे. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने 80 शिक्षकों को चुनाव लड़ने के लिए सशर्त अनुमति जारी की है.

Rajasthan Assembly Election 2023
राजस्थान यूनिवर्सिटी के 80 शिक्षक लड़ेंगे चुनाव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 11:03 PM IST

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के 80 ​शिक्षक प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे. यूनिवर्सिटी में हुई सिंडिकेट की बैठक में शिक्षकों की ओर से मांगी गई एनओसी पर अंतिम मुहर लग गई है. बैठक में 80 शिक्षकों को एनओसी जारी की गई है. ये सभी शिक्षक 30 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक अवैतनिक अवकाश पर रहेंगे,

शिक्षकों ने उठाया यूनिवर्सिटी एक्ट का फायदा : इस संबंध में यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि 80 ​शिक्षकों को एनओसी दी जाएगी. हालांकि करीब 125 ​शिक्षकों ने एनओसी के लिए आवेदन किया था. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के ​शिक्षकों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने को लेकर विवाद उठा था, ​जिसका शिक्षकों ने खुलकर विरोध किया था. इस विरोध को नकारते हुए जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर ​शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी. इनमें कई ऐसे शिक्षक भी थे जो चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत चुनाव लड़ने का फायदा उठाते हुए एनओसी के लिए अप्लाई किया है. इसको लेकर मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक हुई.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : विश्वविद्यालय में राजनीति का पाठ पढ़ चुके युवा नेता 'विधानसभा' के लिए ठोक रहे ताल...निगाहें भाजपा और कांग्रेस पर टिकी

बैठक में 80 ​शिक्षकों और एक अशैक्ष​णिक कार्मिक को चुनाव लड़ने की सशर्त अनुमति दी गई है. अब ये सभी शिक्षक 30 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक अवैतनिक अवकाश पर रहेंगे. बताया जा र​हा है कि पहली बार इतनी तादाद में ​शिक्षकों ने चुनाव लड़ने के लिए अप्लाई किया है, हालांकि इससे यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है.​ एनओसी प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जो यूनिवर्सिटी के साथ-साथ संघटक कॉलेजों में अध्यापन कार्य करते हैं. ​अवकाश पर जाने के कारण यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कक्षाओं का संचालन प्रभावित होगा.

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के 80 ​शिक्षक प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे. यूनिवर्सिटी में हुई सिंडिकेट की बैठक में शिक्षकों की ओर से मांगी गई एनओसी पर अंतिम मुहर लग गई है. बैठक में 80 शिक्षकों को एनओसी जारी की गई है. ये सभी शिक्षक 30 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक अवैतनिक अवकाश पर रहेंगे,

शिक्षकों ने उठाया यूनिवर्सिटी एक्ट का फायदा : इस संबंध में यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि 80 ​शिक्षकों को एनओसी दी जाएगी. हालांकि करीब 125 ​शिक्षकों ने एनओसी के लिए आवेदन किया था. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के ​शिक्षकों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने को लेकर विवाद उठा था, ​जिसका शिक्षकों ने खुलकर विरोध किया था. इस विरोध को नकारते हुए जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर ​शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी. इनमें कई ऐसे शिक्षक भी थे जो चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत चुनाव लड़ने का फायदा उठाते हुए एनओसी के लिए अप्लाई किया है. इसको लेकर मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक हुई.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : विश्वविद्यालय में राजनीति का पाठ पढ़ चुके युवा नेता 'विधानसभा' के लिए ठोक रहे ताल...निगाहें भाजपा और कांग्रेस पर टिकी

बैठक में 80 ​शिक्षकों और एक अशैक्ष​णिक कार्मिक को चुनाव लड़ने की सशर्त अनुमति दी गई है. अब ये सभी शिक्षक 30 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक अवैतनिक अवकाश पर रहेंगे. बताया जा र​हा है कि पहली बार इतनी तादाद में ​शिक्षकों ने चुनाव लड़ने के लिए अप्लाई किया है, हालांकि इससे यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है.​ एनओसी प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जो यूनिवर्सिटी के साथ-साथ संघटक कॉलेजों में अध्यापन कार्य करते हैं. ​अवकाश पर जाने के कारण यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कक्षाओं का संचालन प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.