जयपुर. प्रदेश में 25 नवम्बर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन वापसी के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 2365 अभ्यर्थियों में से 490 ने नामांकन पत्र वापस लिए. अब 1875 अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए शेष बचे हैं.
1875 उम्मीदवार मैदान में : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामंकन वापसी के बाद कुल 1875 उम्मीदवार शेष हैं. संख्या के हिसाब से जिलों में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशी मैदान में है, वहीं अलवर में 113, सीकर में 93 प्रत्याशी और सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में 14 प्रत्याशी चुनावी समर में डटे हुए हैं. इसी तरह जैसलमेर में 15, बूंदी में 26 प्रत्याशी और लालसोट विधानसभा में सबसे कम 3 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा. दूदू और झालरापाटन में 4, मांडल, चौहटन, बागीदौरा, बानसूर में 5-5 प्रत्याशी और पीलीबंगा, हिंडौली, कोलायत, बांसवाड़ा में 6-6 प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा झोटवाड़ा में 18, सांगानेर, नदबई, रामगढ़, गंगानगर में 16, आमेर, सूरतगढ़ में 15, आदर्श नगर, डूंगरगढ़, नोखा, सूरसागर में 14-14 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 6 नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई, जिसमें कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं. राज्य में मतदान एक चरण में 25 नंवबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
कांग्रेस बागी मैदान में :
- राजकरण चौधरी - सरदारशहर
- ब्रजेश जाटव - हिंडौन सिटी (बीएसपी से)
- कैलाश मीणा - मनोहरथाना
- हबीबुर्रहमान - नागौर
- नसीम अख्तर इंसाफ - पुष्कर
- गोविंद शर्मा - नगर
- आलोक बेनीवाल - शाहपुरा (जयपुर)
- सुनील परिहार - सिवाना
- जौहरी लाल मीणा - राजगढ़-लक्ष्मणगढ़
- फतेह खान - शिव
- राकेश बोयत - केशोरायपाटन
- लूणकरणसर - वीरेंद्र बेनीवाल
बीजेपी बागी मैदान में :
- यूनूस खान - डीडवाना
- चन्द्रभान आक्या - चितौड़गढ़
- प्रियंका चौधरी - बाड़मेर
- रविन्द्र भाटी - शिव
- राजेन्द्र भादू - सूरतगढ़
- राजेन्द्र भाम्बू - झुंझुनू
- राजेन्द्र नायक - सुजानगढ़
- ताराचंद धायल - सीकर
- कैलाशर मेघवाल - शाहपुरा
- आशा मीणा - सवाई माधोपुर
- गुलाब सिंवर - संगरिया
- जीवाराम चौधरी - सांचौर
- विजय कुमार मीणा - राजगढ़-लक्ष्मणगढ़
- जसवीर सिंह खरवा - मसूदा
- इन्द्र सिंह - ब्यावर
- हिम्मत सिंह राजपुरोहित - मकराना
- प्रभुदयाल सारस्वत - लूणकरणसर
- भवानी सिंह राजावत - लाडपुरा
- मुकेश गोयल - कोटपूतली
- बंशीधर बाजिया - खंडेला
- आशुसिंह सुरपुरा - झोटवाड़ा
- पवनी मेघवाल - जालोर
जयपुर से 199 प्रत्याशी मैदान : जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 199 प्रत्याशी मैदान में हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी, चौमूं से 9 प्रत्याशी, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशी, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 15, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी हैं. गुरुवार को 46 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए. बुधवार को भी 9 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए थे.
राजपाल सिंह शेखावत ने लिया नामांकन वापस : उन्होंने बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशी, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र से 5 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था और सबसे बड़ा नाम भाजपा के पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का रहा. उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बागी होकर निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया था, लेकिन केंद्रीय बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह से बात होने पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में नाम लेने के लिए राजपाल सिंह शेखावत खुद नहीं आए. उनके इलेक्शन एजेंट नामांकन वापस लेने आए थे.
कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस : आदर्श नगर और हवामहल विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 8-8 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं. वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 7-7 प्रत्याशियों ने, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 5, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 4 प्रत्याशियों ने, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र और बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 3-3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं. वहीं, कोटपूतली, झोटवाड़ा, आमेर, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 2-2 प्रत्याशियों ने, चौमूं विधानसभा क्षेत्र और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया है. फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बगरू और चाकसू से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है.
जोधपुर में कुल 82 उम्मीदवार मैदान में : नामांकन वापसी के बाद फलोदी, सरदारपुरा, शेरगढ़, सूरसागर, ओसियां विधानसभा में कांग्रेस-भाजपा का सीधा मुकाबला तय हो गया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में दो दिनों में कुल 40 नामांकन वापस होने के बाद 82 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
- फलोदी में कुल उम्मीदवार 10 : मुख्य मुकाबला भाजपा के पब्बाराम विश्नोई और कांग्रेस के प्रकाशचंद छंगाणी के बीच होगा. कांग्रेस कुंभसिंह पातावत का नामांकन वापस करवाने में सफल रही. रालोपा से यहां अब्दुल मेहबूब मैदान में हैं.
- लोहावट में कुल उम्मीदवार 7 : कांग्रेस के बागी सत्यनारायण विश्नोई के रालोपा का हाथ थामने से टक्कर भाजपा और रालोपा के बीच हो सकती है. यहां भाजपा से पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर और कांग्रेस से मौजूदा विधायक किशनाराम विश्नोई प्रत्याशी हैं.
- शेरगढ़ में कुल उम्मीदवार 8 : यहां सीधा मुकाबला भाजपा के बाबूसिंह राठौड़ और कांग्रेस की मौजूदा विधायक मीना कंवर के बीच होगा. रालोपा, बसपा और बीटीपी के उम्मीदवार असरदार साबित नहीं होंगे.
- ओसियां में कुल उम्मीदवार 6 : कांग्रेस की दिव्या मदेरणा और भाजपा के भैराराम सियोल के बीच सीधी टक्कर होगी.
- भोपालगढ़ में कुल उम्मीदवार 6 : रालोपा के मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और भाजपा की पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल के बीच ही टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस की गीता बरवड पर बाहरी का ठप्पा है. यहां पर बसपा, अभिनव राजस्थान पार्टी के भी उम्मीदवार हैं.
- बिलाडा में कुल उम्मीदवार 6 : भाजपा के बागी जगदीश कडेला ने रोलापा का हाथ थाम कर मुकाबला त्रिकोणिय बना दिया है. भाजपा के पूर्व मंत्री अर्जुनराम गर्ग और कांग्रेस के नए चेहरे मोहनराम कटारिया के बीच मुकाबला होगा. संतोष जयपाल निर्दलीय महिला प्रत्याशी हैं.
- लूणी में कुल उम्मीदवार 5 : यहां सीधा मुकाबला भाजपा के जोगाराम पटेल और कांग्रेस के मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के बीच होगा. रालोपा ने भाजपा के वोटर कुम्हार समाज के ब्रदीलाल प्रजापत को उतारा है. इसके अलावा बसपा और बीटीपी प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
- सरदारपुरा में कुल उम्मीदवार 10 : यहां सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक गहलोत और भाजपा के प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ के बीच होगा. यहां कई लोगों ने सीएम के पक्ष में नाम वापस लिए हैं. यहां एक महिला उम्मीदवार सुरैया बेगम इंडियन पिपुल ग्रीन पार्टी से भी हैं.
- जोधपुर में कुल उम्मीदवार 10 : यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के अतुल भंसाली और कांग्रेस की मनीषा पंवार में होगा. कांग्रेस के बागी रालोपा के डॉ .अजय त्रिवेदी को अगर ब्राह्मण और ओबीसी का साथ मिला तो वो मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकते हैं. इसके अलावा यहां पर सीपीआई से रीता पटवा, बसपा से सरोज चौधरी और आम आदमी पार्टी रोहित जोशी भी मैदान में हैं.
- सूरसागर में कुल उम्मीदवार 14 : भाजपा और कांग्रेस ने यहां दो दिनों में कई नामांकन वापस करवाए हैं. अब सीधा मुकाबला कांग्रेस के शहजाद खान और भाजपा के देवेंद्र जोशी के बीच तय हो गया है. भाजपा के खतरा बने कांग्रेस नेता रामेवश्वर दाधीच, पार्षद पूजा पारिक ने नामांकन वापस लिए हैं.