ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : इस विधानसभा सीट पर आधी आबादी तय करती है हार-जीत, यह है कारण - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट एक मात्र ऐसी है, जहां महिलाएं चुनाव में हार और जीत तय करती हैं. यहां महिला वोटर्स का आंकड़ा पुरुषों से ज्यादा है. वहीं, इसके अलावा चार अन्य विधानसभा सीटें भी हैं जहां महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच का अंतर 800 से भी कम का है. पढ़िए ये रिपोर्ट...

Rajasthan assembly Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 4:40 PM IST

जयपुर. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए संसद से भले ही महिला आरक्षण बिल पास किया गया हो, लेकिन नेता चुनने के मामले में आधी आबादी पीछे नहीं है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में एक विधानसभा सीट ऐसी भी है, जहां हार-जीत का फैसला महिला मतदातओं के हाथ में है. यहां पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जो हार जीत तय करेंगी. चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट पर पुरुषों की तुलना में 142 महिला मतदाता ज्यादा हैं.

पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता : राजस्थान में 5.26 करोड़ मतदाता हैं, इनमें 2.51 करोड़ महिलाएं और 2.73 करोड़ से अधिक पुरुष हैं. इसके आलावा 606 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. खास बात यह है कि 22 लाख 20 हजार से अधिक युवा वोटर 2023 के चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इन सब के बीच प्रदेश में निम्बाहेड़ा एकमात्र ऐसी विधानसभा सीट है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 275328 है. इनमें से 137733 महिला और 137591 पुरुष मतदाता हैं, यानी 142 महिला वोटर ज्यादा हैं. वहीं, चार थर्ड जेंडर वोटर हैं. चित्तौड़गढ़ जिले का लिंगानुपात एक हजार पुरुषों पर 970 महिलाएं हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
देखें आंकड़े

पढे़ं. Rajasthan : सियासी मैदान में गूंजेंगे बच्चों के मुद्दे, 10 हजार बच्चों ने तैयार किया मांग पत्र, राजनीतिक दलों से बोले, घोषणा पत्र में शामिल करें

यहां महिला और पुरुष वोटर में अंतर काफी कम : वहीं, प्रदेश में चार विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में अंतर 800 से भी कम है. अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट पर 10 हजार 624 पुरुष और 104557 महिला वोटर हैं, यानी अंतर सिर्फ 67 मतदाताओं का है. इसी तरह कपासन में पुरुष 134736 और 134604 महिला मतदाता हैं, यहां दोनों के बीच का अंतर 132 है. प्रतापगढ़ में 128729 पुरुष और 128308 महिला मतदाता हैं, यहां ये अंतर 421 है. वहीं, बांसवाड़ा में 140440 महिला और 139712 पुरुष मतदाता हैं, यानी अंतर 800 से कम वोट का है. प्रदेश की चार विधानसभा सीट ऐसी भी हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 1 लाख वोटर्स से भी कम हैं. इसमें धौलपुर की बसेड़ी में 92,327, राजाखेड़ा में 98,710, जयपुर की किशनपोल में 91,335 और जोधपुर में 98,293 महिला वोटर्स हैं.

सबसे बड़ी झोटवाड़ा, सबसे छोटी किशनपोल : राज्य की 200 विधानसभा सीटों में सबसे बड़ी विधानसभा सीट जयपुर की झोटवाड़ा है, यहां सबसे ज्यादा 4,20,712 मतदाता हैं. इनमें 2,01,984 महिलाएं हैं, जबकि 2,18,728 पुरुष वोटर्स हैं. वहीं, जयपुर में ही प्रदेश की सबसे छोटी विधानसभा सीट किशनपोल है, जिसमें कुल 1,91,564 वोटर्स हैं. इसके अलावा जोधपुर दूसरी ऐसी विधानसभा सीट है, जहां वोटर्स की संख्या दो लाख से कम है.

जयपुर. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए संसद से भले ही महिला आरक्षण बिल पास किया गया हो, लेकिन नेता चुनने के मामले में आधी आबादी पीछे नहीं है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में एक विधानसभा सीट ऐसी भी है, जहां हार-जीत का फैसला महिला मतदातओं के हाथ में है. यहां पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जो हार जीत तय करेंगी. चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट पर पुरुषों की तुलना में 142 महिला मतदाता ज्यादा हैं.

पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता : राजस्थान में 5.26 करोड़ मतदाता हैं, इनमें 2.51 करोड़ महिलाएं और 2.73 करोड़ से अधिक पुरुष हैं. इसके आलावा 606 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. खास बात यह है कि 22 लाख 20 हजार से अधिक युवा वोटर 2023 के चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इन सब के बीच प्रदेश में निम्बाहेड़ा एकमात्र ऐसी विधानसभा सीट है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 275328 है. इनमें से 137733 महिला और 137591 पुरुष मतदाता हैं, यानी 142 महिला वोटर ज्यादा हैं. वहीं, चार थर्ड जेंडर वोटर हैं. चित्तौड़गढ़ जिले का लिंगानुपात एक हजार पुरुषों पर 970 महिलाएं हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
देखें आंकड़े

पढे़ं. Rajasthan : सियासी मैदान में गूंजेंगे बच्चों के मुद्दे, 10 हजार बच्चों ने तैयार किया मांग पत्र, राजनीतिक दलों से बोले, घोषणा पत्र में शामिल करें

यहां महिला और पुरुष वोटर में अंतर काफी कम : वहीं, प्रदेश में चार विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में अंतर 800 से भी कम है. अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट पर 10 हजार 624 पुरुष और 104557 महिला वोटर हैं, यानी अंतर सिर्फ 67 मतदाताओं का है. इसी तरह कपासन में पुरुष 134736 और 134604 महिला मतदाता हैं, यहां दोनों के बीच का अंतर 132 है. प्रतापगढ़ में 128729 पुरुष और 128308 महिला मतदाता हैं, यहां ये अंतर 421 है. वहीं, बांसवाड़ा में 140440 महिला और 139712 पुरुष मतदाता हैं, यानी अंतर 800 से कम वोट का है. प्रदेश की चार विधानसभा सीट ऐसी भी हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 1 लाख वोटर्स से भी कम हैं. इसमें धौलपुर की बसेड़ी में 92,327, राजाखेड़ा में 98,710, जयपुर की किशनपोल में 91,335 और जोधपुर में 98,293 महिला वोटर्स हैं.

सबसे बड़ी झोटवाड़ा, सबसे छोटी किशनपोल : राज्य की 200 विधानसभा सीटों में सबसे बड़ी विधानसभा सीट जयपुर की झोटवाड़ा है, यहां सबसे ज्यादा 4,20,712 मतदाता हैं. इनमें 2,01,984 महिलाएं हैं, जबकि 2,18,728 पुरुष वोटर्स हैं. वहीं, जयपुर में ही प्रदेश की सबसे छोटी विधानसभा सीट किशनपोल है, जिसमें कुल 1,91,564 वोटर्स हैं. इसके अलावा जोधपुर दूसरी ऐसी विधानसभा सीट है, जहां वोटर्स की संख्या दो लाख से कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.