ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी की रणनीति, 18 दिन में 72 सभाएं, आएंगे कई बड़े नेता - Rajasthan Politics

बीजेपी की ओर से 2 सिंतबर से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. ऐसे में यात्रा की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 18 दिन की इन यात्राओं में कुल 72 सभाएं प्रस्तावित हैं, जिसमें हर सभा में डिमांड के लिहाज से बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा. खास बात है कि इसमें ज्यादातर नेता भाजपा के बाहरी राज्यों के होंगे.

BJP Strategy for Parivartan Yatra
परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी की रणनीति.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 6:23 PM IST

परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी की रणनीति

जयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा ने एक बार फिर परिवर्तन यात्राओं का मार्ग तय किया है. यात्रा का शुभारंभ होने में अब महज कुछ ही दिन ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश पार्टी की तरफ से यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार 18 दिन की चारों यात्राओं में कुल 72 बड़ी सभाएं प्रस्तावित हैं, जिसमें क्षेत्र की डिमांड के लिहाज से बड़े नेता को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए हर जिले से सुझाव मांगे गए हैं. खास बात है कि इन सभाओं में ज्यादातर बाहरी राज्यों के नेता संबोधित करेंगे.

नहीं होगा कोई चेहरा : सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी का परिवर्तन यात्रा फार्मूला कोई नया नहीं है. साल 2002 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली गई, जिसका परिणाम ये हुआ कि भाजपा पहली बार 100 के आंकड़े पार करती हुई 120 सीटों के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हुई. इसके बाद साल 2013 में भाजपा ने फिर सत्ता वापसी के लिए यात्रा निकाली, लेकिन इस बार यात्रा का नाम 'सुराज संकल्प' रखा गया और कमान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के हाथों में ही रही. इस यात्रा का असर बड़ा हुआ. प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर निकली इस यात्रा को जो समर्थन मिला उसके दम पर बीजेपी ने 163 सीटों का जादुई आंकड़ा पार किया. हालांकि इस बार पार्टी ने यात्रा के फार्मूले और नेतृत्व में भी बदलाव किया है. पार्टी की तरफ से निकाली जाने वाली यात्रा का नाम भले ही परिवर्तन यात्रा रखा गया हो, लेकिन नेतृत्व किसी एक चेहरे का नहीं होगा. इतना ही नहीं इस बार यात्रा भी एक नहीं बल्कि चार रखी गई है, ताकि फेस को लेकर कोई विवाद सामने नहीं आए.

पढ़ें. आज से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का राजस्थान में टिकट को लेकर महामंथन, गौरव गोगोई और दोनों सदस्य पहुंचे जयपुर

ऑन डिमांड आएंगे नेता : पार्टी ने इस बार यात्रा के स्वरूप में जो परिवर्तन किया है उसके हिसाब से ऑन डिमांड नेताओं को बुलाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. जिस क्षेत्र में जिस नेता की डिमांड होगी उसे बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए पार्टी स्तर पर जिलों से नाम नेताओं के नाम मांगे गए हैं. सवाई माधोपुर त्रिनेत्र गणेश से निकलने वाली पहली यात्रा के संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि चारों दिशाओं से चार यात्रा निकलेगी. इन सभी यात्राओं को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. तकरीबन 18 दिन चलने वाली इन यात्राओं में कुल 72 बड़ी सभाएं होंगी. इन सभी सभाओं में प्रदेश के कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बाहरी राज्यों से भी पार्टी के नेताओं को बुलाया जा रहा है. जिलों से उनकी डिमांड मांगी गई है, जिस नेता की जहां डिमांड होगी उसे वहां भेजा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के बड़े नेता रोटेट होते रहेंगे. बताया जा रहा है जिन नेताओं को सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया जा रहा है, उसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है ताकि आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सके.

इनका आना प्रस्तावित : बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व राजस्थान चुनाव की मॉनिटरिंग कर रहा है. पार्टी नेताओं के अनुसार परिवर्तन यात्राओं में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का जमघट भी परिवर्तन यात्राओं में लगेगा. 2 सितंबर से 22 सितंबर तक निकलने यात्राओं के दौरान करीब 72 बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, यानि हर यात्रा में हर रोज एक बड़ी सभा आयोजित की जाएगी. इन यात्राओं में केंद्रीय नेताओं और बाहरी राज्यों के नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी का नाम शामिल है.

पढ़ें. अर्जुन राम मेघवाल का विपक्ष पर तंज, कहा-मोदी के सामने नहीं टिक पाएगी विपक्ष की झूठी एकता

ये भी होंगे शामिल : इसी तरह केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद सन्नी देओल, सांसद हेमा मालिनी, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी नेता वीरेंद्र खटीक, बीजेपी नेता सुनील जाखड़, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी नेता संजीव बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता ओपी धनखड़ जैसे नेताओं को चारों यात्राओं में बुलाने की तैयारी है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परवान मंत्री नितिन गडकरी यात्राओं को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

इन्हें किया जाएगा रोटेट : प्रदेश के बड़े नेताओं में मुख्य रूप से वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत अन्य नेताओं को रोटेट किया जाएगा.

परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी की रणनीति

जयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा ने एक बार फिर परिवर्तन यात्राओं का मार्ग तय किया है. यात्रा का शुभारंभ होने में अब महज कुछ ही दिन ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश पार्टी की तरफ से यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार 18 दिन की चारों यात्राओं में कुल 72 बड़ी सभाएं प्रस्तावित हैं, जिसमें क्षेत्र की डिमांड के लिहाज से बड़े नेता को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए हर जिले से सुझाव मांगे गए हैं. खास बात है कि इन सभाओं में ज्यादातर बाहरी राज्यों के नेता संबोधित करेंगे.

नहीं होगा कोई चेहरा : सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी का परिवर्तन यात्रा फार्मूला कोई नया नहीं है. साल 2002 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली गई, जिसका परिणाम ये हुआ कि भाजपा पहली बार 100 के आंकड़े पार करती हुई 120 सीटों के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हुई. इसके बाद साल 2013 में भाजपा ने फिर सत्ता वापसी के लिए यात्रा निकाली, लेकिन इस बार यात्रा का नाम 'सुराज संकल्प' रखा गया और कमान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के हाथों में ही रही. इस यात्रा का असर बड़ा हुआ. प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर निकली इस यात्रा को जो समर्थन मिला उसके दम पर बीजेपी ने 163 सीटों का जादुई आंकड़ा पार किया. हालांकि इस बार पार्टी ने यात्रा के फार्मूले और नेतृत्व में भी बदलाव किया है. पार्टी की तरफ से निकाली जाने वाली यात्रा का नाम भले ही परिवर्तन यात्रा रखा गया हो, लेकिन नेतृत्व किसी एक चेहरे का नहीं होगा. इतना ही नहीं इस बार यात्रा भी एक नहीं बल्कि चार रखी गई है, ताकि फेस को लेकर कोई विवाद सामने नहीं आए.

पढ़ें. आज से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का राजस्थान में टिकट को लेकर महामंथन, गौरव गोगोई और दोनों सदस्य पहुंचे जयपुर

ऑन डिमांड आएंगे नेता : पार्टी ने इस बार यात्रा के स्वरूप में जो परिवर्तन किया है उसके हिसाब से ऑन डिमांड नेताओं को बुलाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. जिस क्षेत्र में जिस नेता की डिमांड होगी उसे बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए पार्टी स्तर पर जिलों से नाम नेताओं के नाम मांगे गए हैं. सवाई माधोपुर त्रिनेत्र गणेश से निकलने वाली पहली यात्रा के संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि चारों दिशाओं से चार यात्रा निकलेगी. इन सभी यात्राओं को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. तकरीबन 18 दिन चलने वाली इन यात्राओं में कुल 72 बड़ी सभाएं होंगी. इन सभी सभाओं में प्रदेश के कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बाहरी राज्यों से भी पार्टी के नेताओं को बुलाया जा रहा है. जिलों से उनकी डिमांड मांगी गई है, जिस नेता की जहां डिमांड होगी उसे वहां भेजा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के बड़े नेता रोटेट होते रहेंगे. बताया जा रहा है जिन नेताओं को सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया जा रहा है, उसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है ताकि आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सके.

इनका आना प्रस्तावित : बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व राजस्थान चुनाव की मॉनिटरिंग कर रहा है. पार्टी नेताओं के अनुसार परिवर्तन यात्राओं में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का जमघट भी परिवर्तन यात्राओं में लगेगा. 2 सितंबर से 22 सितंबर तक निकलने यात्राओं के दौरान करीब 72 बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, यानि हर यात्रा में हर रोज एक बड़ी सभा आयोजित की जाएगी. इन यात्राओं में केंद्रीय नेताओं और बाहरी राज्यों के नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी का नाम शामिल है.

पढ़ें. अर्जुन राम मेघवाल का विपक्ष पर तंज, कहा-मोदी के सामने नहीं टिक पाएगी विपक्ष की झूठी एकता

ये भी होंगे शामिल : इसी तरह केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद सन्नी देओल, सांसद हेमा मालिनी, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी नेता वीरेंद्र खटीक, बीजेपी नेता सुनील जाखड़, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी नेता संजीव बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता ओपी धनखड़ जैसे नेताओं को चारों यात्राओं में बुलाने की तैयारी है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परवान मंत्री नितिन गडकरी यात्राओं को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

इन्हें किया जाएगा रोटेट : प्रदेश के बड़े नेताओं में मुख्य रूप से वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत अन्य नेताओं को रोटेट किया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.