ETV Bharat / state

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे जयपुर, वंदे भारत सहित अन्य योजनाओं के लिए करना पड़ सकता है इन्तजार - etv bharat Rajasthan news

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को जयपुर पहुंचे. स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रेल मंत्री बिना मीडिया से बात किए ही ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.

Rail Minister Ashwini Vaishnaw in Jaipur
Rail Minister Ashwini Vaishnaw in Jaipur
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 1:14 PM IST

जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज रविवार को जयपुर पहुंचे. यहां जयपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं और रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. हालांकि, उम्मीद थी कि जयपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार और बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर रेलमंत्री वैष्णव आज बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन बिना मीडियाकर्मियों से बात किए वे ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने के लिए विद्याधर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर उतरे. यहां रेलवे के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेता और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी स्टेशन पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. जयपुर के लोगों को उम्मीद थी कि राजस्थान के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन, जयपुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के स्वरूप में बदलाव सहित अन्य कई परियोजनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत में रेलमंत्री अहम घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन वे बिना मीडियाकर्मियों से बात किए ही विद्याधर नगर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. वे ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं.

पढ़ें. Kota asarva express train: ओम बिरला व सीपी जोशी ने दिखाई हरी झंडी, बोले लोस अध्यक्ष-जल्द चलेगी वंदे भारत

जयपुर से दिल्ली दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालन की है उम्मीद
जयपुर सहित प्रदेशभर के लोगों को जयपुर-दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर आज घोषणा होने की उम्मीद थी. लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के कोच इस महीने के आखिर तक उत्तर पश्चिम रेलवे को मिल जाएंगे. जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन के कायाकल्प और प्रदेश में अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई घोषणाएं भी रेलमंत्री वैष्णव की ओर से किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी.

जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज रविवार को जयपुर पहुंचे. यहां जयपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं और रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. हालांकि, उम्मीद थी कि जयपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार और बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर रेलमंत्री वैष्णव आज बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन बिना मीडियाकर्मियों से बात किए वे ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने के लिए विद्याधर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर उतरे. यहां रेलवे के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेता और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी स्टेशन पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. जयपुर के लोगों को उम्मीद थी कि राजस्थान के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन, जयपुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के स्वरूप में बदलाव सहित अन्य कई परियोजनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत में रेलमंत्री अहम घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन वे बिना मीडियाकर्मियों से बात किए ही विद्याधर नगर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. वे ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं.

पढ़ें. Kota asarva express train: ओम बिरला व सीपी जोशी ने दिखाई हरी झंडी, बोले लोस अध्यक्ष-जल्द चलेगी वंदे भारत

जयपुर से दिल्ली दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालन की है उम्मीद
जयपुर सहित प्रदेशभर के लोगों को जयपुर-दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर आज घोषणा होने की उम्मीद थी. लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के कोच इस महीने के आखिर तक उत्तर पश्चिम रेलवे को मिल जाएंगे. जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन के कायाकल्प और प्रदेश में अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई घोषणाएं भी रेलमंत्री वैष्णव की ओर से किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.