जयपुर/नई दिल्ली. राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पांचो मुख्यमंत्री भी नहीं बना सके. सोमवार को दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पांडिचेरी के मुख्य मंत्री वी नारायणसामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
सभी ने गांधी से अपील की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा न दें, लेकिन राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. जिसके बाद अब कांग्रेस में नए अध्यक्ष की खोजबीन शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी भी राहुल गांधी को मनाने की कवायद जारी है, लेकिन राहुल गांधी अब इस पद के लिए तैयार नहीं हैं. उनकी जगह नया अध्यक्ष कौन होगा यह तय करने के लिए पार्टी की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द ही बुलाई जा सकती है.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में ही नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है. कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों की चर्चा की बात मानी जाए तो कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का नाम सबसे आगे है. वहीं इन नामों के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम चर्चा में हैं.
राहुल गांधी से मुलाकात के पहले गहलोत का ट्वीट
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात से पहले गहलोत ने ट्वीट कर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सिर्फ राहुल गांधी ही नेतृत्व कर सकते हैं साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी को सामुहिक बताया. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि हम सभी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हैं.
-
We firmly believe that only he can lead the party in the current scenario, his commitment towards well being of our country and countrymen is un-compromised and unmatched.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We firmly believe that only he can lead the party in the current scenario, his commitment towards well being of our country and countrymen is un-compromised and unmatched.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019We firmly believe that only he can lead the party in the current scenario, his commitment towards well being of our country and countrymen is un-compromised and unmatched.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019
गहलोत नहीं लौटे जयपुर तो वही पायलट भी 5 दिनों से हैं दिल्ली में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने और नया अध्यक्ष चुनने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मंगलवार को भी दिल्ली में ही मौजूद हैं. मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट मंगलवार को पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात करेंगे. पायलट जहां पिछले 5 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं तो गहलोत रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे.
गहलोत ने संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, गुलाब नबी आजाद और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत भंवर जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात कर चर्चा की. वहीं पायलट भी लगातार नेताओं से मंत्रणा कर रहे हैं.