ETV Bharat / state

प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, कालीचरण सराफ बोले- अर्चना शर्मा ने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम करके भ्रष्टाचार किया - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को मालवीय नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ, डूंगरपुर सीट से गणेश घोघरा व डीडवाना सीट से चेतन डूडी ने नामाकन दाखिल किया है.

Rajasthan assembly Election 2023
राजस्थान का रण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 4:04 PM IST

राजस्थान का रण

जयपुर/ डूंगरपुर/ कुचामनसिटी. राजस्थान के चुनावी मैदान में उतर चुके प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को राज्य में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया है. इसके तहत जयपुर शहर की मालवीय नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा ने डूंगरपुर सीट से तो चेतन डूडी ने डीडवाना सीट से पर्चा दाखिल किया है.

कालीचरण सराफ ने अर्चना पर किया पलटवारः जयपुर शहर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अर्चना शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और भ्रष्टाचार किया. सराफ ने अपनी जीत का भी दावा किया. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 73 में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा नेता राघव शर्मा और सुमन शर्मा, पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे. कालीचरण सराफ अपनी पत्नी को लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे.

पढ़ें:भाजपा की चौथी लिस्ट जारी, रामनिवास मीणा और स्वरूप सिंह को मिला टिकट

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कालीचरण सराफ ने कहा कि आज नामांकन दाखिल कर दिया है. कल से प्रचार-प्रसार शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं, प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर भी कालीचरण सराफ ने कहा कि यदि कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ईडी की कार्रवाई तो होगी ही. कांग्रेस का यह कहना कि ईडी का गलत इस्तेमाल हो रहा है, बिल्कुल गलत है. यदि कोई गड़बड़ी होगी तो ईडी जरूर कार्रवाई करेगी. मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने आरोप लगाया था कि कालीचरण सराफ ने क्षेत्र से ज्यादा खुद का विकास किया है. अर्चना शर्मा के आरोप पर कालीचरण सराफ ने कहा कि खुद का विकास तो अर्चना शर्मा ने किया है, यह बात उनके खुद के कांग्रेस नेताओं ने भी कही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अर्चना शर्मा ने क्षेत्र में बहुत भ्रष्टाचार किया है.

डूंगरपुर में गणेश घोघरा ने किया नामांकनः डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा ने नामांकन दाखिल है. गणेश घोघरा ने समर्थको के साथ रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन भी किया. कलेक्टर निवास के पीछे वागड़ गांधी वाटिका में विधायक गणेश घोघरा के समर्थन में सभा के बाद रैली के रूप में नामांकन करने पहुंचे. गणेश घोघरा ने दोपहर 12.18 बजे शुभ मुहुर्त में नामांकन दाखिल किया है. उनके साथ एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव भी साथ थे. इससे पहले गणेश घोघरा मझोला स्थित अपने घर में अपने पूर्वजों की पूजा अर्चना की. वहीं, माता पिता के पैर छूकर उनके चारो ओर परिक्रमा की.

पढ़ें:BJP की तीसरी सूची का साइड इफेक्ट, विरोध, बवाल और बगावत

डीडवाना से चेतन डूडी ने किया नामांकनः डीडवाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन डूडी ने नामांकन दाखिल किया है. चेतन डूडी समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डूडी ने कहा कि हमने वादे नहीं क्षेत्र में काम किया है. डूडी ने यह भी कहा कि प्रदेश में दोबारा हमारी सरकार बनेगी, कांग्रेस बहुमत से सत्ता में आएगी.

राजस्थान का रण

जयपुर/ डूंगरपुर/ कुचामनसिटी. राजस्थान के चुनावी मैदान में उतर चुके प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को राज्य में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया है. इसके तहत जयपुर शहर की मालवीय नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा ने डूंगरपुर सीट से तो चेतन डूडी ने डीडवाना सीट से पर्चा दाखिल किया है.

कालीचरण सराफ ने अर्चना पर किया पलटवारः जयपुर शहर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अर्चना शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और भ्रष्टाचार किया. सराफ ने अपनी जीत का भी दावा किया. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 73 में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा नेता राघव शर्मा और सुमन शर्मा, पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे. कालीचरण सराफ अपनी पत्नी को लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे.

पढ़ें:भाजपा की चौथी लिस्ट जारी, रामनिवास मीणा और स्वरूप सिंह को मिला टिकट

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कालीचरण सराफ ने कहा कि आज नामांकन दाखिल कर दिया है. कल से प्रचार-प्रसार शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं, प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर भी कालीचरण सराफ ने कहा कि यदि कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ईडी की कार्रवाई तो होगी ही. कांग्रेस का यह कहना कि ईडी का गलत इस्तेमाल हो रहा है, बिल्कुल गलत है. यदि कोई गड़बड़ी होगी तो ईडी जरूर कार्रवाई करेगी. मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने आरोप लगाया था कि कालीचरण सराफ ने क्षेत्र से ज्यादा खुद का विकास किया है. अर्चना शर्मा के आरोप पर कालीचरण सराफ ने कहा कि खुद का विकास तो अर्चना शर्मा ने किया है, यह बात उनके खुद के कांग्रेस नेताओं ने भी कही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अर्चना शर्मा ने क्षेत्र में बहुत भ्रष्टाचार किया है.

डूंगरपुर में गणेश घोघरा ने किया नामांकनः डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा ने नामांकन दाखिल है. गणेश घोघरा ने समर्थको के साथ रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन भी किया. कलेक्टर निवास के पीछे वागड़ गांधी वाटिका में विधायक गणेश घोघरा के समर्थन में सभा के बाद रैली के रूप में नामांकन करने पहुंचे. गणेश घोघरा ने दोपहर 12.18 बजे शुभ मुहुर्त में नामांकन दाखिल किया है. उनके साथ एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव भी साथ थे. इससे पहले गणेश घोघरा मझोला स्थित अपने घर में अपने पूर्वजों की पूजा अर्चना की. वहीं, माता पिता के पैर छूकर उनके चारो ओर परिक्रमा की.

पढ़ें:BJP की तीसरी सूची का साइड इफेक्ट, विरोध, बवाल और बगावत

डीडवाना से चेतन डूडी ने किया नामांकनः डीडवाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन डूडी ने नामांकन दाखिल किया है. चेतन डूडी समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डूडी ने कहा कि हमने वादे नहीं क्षेत्र में काम किया है. डूडी ने यह भी कहा कि प्रदेश में दोबारा हमारी सरकार बनेगी, कांग्रेस बहुमत से सत्ता में आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.