जयपुर. चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान का एक बार फिर मान बढ़ा है. अभिनव नवाचार के रूप में प्रसव वॉच एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड मिला है. चिकित्सा विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान के अंतर्गत संचालित प्रसव वॉच एप्लीकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में नई दिल्ली में आयोजित नेशनल हेल्थ टेक इन्नोवेशन कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड मिला है. नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत पदमश्री खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी डॉ दीपा मलिक की ओर से प्रदान किया गया.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के प्रतिनिधि के रूप में राजस्थान फाउंडेशन के रेजिडेंट कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरुण चौधरी ने नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के मुताबिक राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य अनुभाग की ओर से प्रमुख उच्च प्रसव भार वाले 360 चिकित्सा संस्थानों पर हो रहे संस्थागत प्रसवों की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर एवं मॉनिटरिंग के लिए वॉच एप्लीकेशन संचालित की जा रही है. इसके माध्यम से चिकित्सा संस्थानों पर हो रहे प्रसवों के लिए की गई क्लिनिकल केयर एवं प्रोसीजर्स की ड्यूटी स्टाफ या डॉक्टर्स की ओर से रियल टाइम डाटा एंट्री प्रसव कक्ष और पीएनसी वार्ड में उपलब्ध करवाए गए टेबलेट पर की जाती है.
पढ़ें: आवासन मंडल को मिले 4 राष्ट्रीय अवार्ड, 4 सालों में मिल चुके हैं 21 राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के मुताबिक प्रसव वॉच एप्लीकेशन पर क्लिनिकल डाटा फीड करते समय ही सुझाव के रूप में आवश्यक संदेश भी अलर्ट के रूप में संबंधित स्टाफ को रियल टाइम प्रदर्शित होते हैं. जिसमें यह भी शामिल होता है कि प्रसव के दौरान किस तरह की जटिलता होने की संभावना है और उसका निदान करने के लिए क्या संभावित कदम उठाए जाने हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान में अभिनव नवाचार किए जा रहे हैं.