ETV Bharat / state

Rajasthan Tourism Cup: राज्य में टूरिज्म प्रमोशन के लिए पोलो टूर्नामेंट का आयोजन, यहां जानिये पूरी डिटेल - Rajasthan Tourism Cup

राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब राज्य (tourism promotion in Rajasthan) टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से पहली बार राजस्थान टूरिज्म कप के नाम से पोलो टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट आगामी 16 से 22 जनवरी तक चलेगा. जिसमें देशी के साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी ग्राउंड पर नजर आएंगे.

tourism promotion in Rajasthan
tourism promotion in Rajasthan
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:29 PM IST

टूरिज्म प्रमोशन के लिए पोलो टूर्नामेंट का आयोजन

जयपुर. राज्य में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग आर्ट एंड कल्चर के साथ ही लिटरेचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करा रहा है. इसी क्रम 16 जनवरी से हेरिटेज स्पोर्ट्स पोलो टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होने जा रहा है, जो आगामी 22 जनवरी तक चलेगा. जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. साथ ही इस टूर्नामेंट में कई बड़े देशी-विदेशी खिलाड़ी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. असल में राज्य में पहली बार राजस्थान टूरिज्म कप के नाम से टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो के एंबेसडर नरेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी-फरवरी में सबसे ज्यादा टूरिस्ट जयपुर में होते हैं. उन्हें अट्रैक्ट करने के लिए 16 से 22 जनवरी तक राजस्थान टूरिज्म पोलो कप (6 गोल) टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है.

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग इस हेरिटेज स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का लेवल 6 गोल रखा गया है. जिसके तहत 4 खिलाड़ियों वाली टीम का कुल हैंडीकैप्ड 6 या उससे कम होना चाहिए. इस टूर्नामेंट में चार टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं. जिसमें बेदला ट्रोजन्स पोलो, रजनीगंधा अचीवर्स, कृष्णा पोलो और सामोद पोलो की टीमें शामिल हैं. वहीं, इस दौरान टूर्नामेंट में कई देशी-विदेशी खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पर्यटन विभाग जल्द जारी करेगा गाइड लाइसेंस

खिलाड़ियों में जयपुर राज परिवार के पदमनाभ सिंह (4 गोल), अंगद कलान (3 गोल), अभिमन्यु पाठक (4 गोल ), गौरव सहगल (3 गोल), डेनियल ओटामेंडी (5 गोल) और क्रिस मैकेंजी (6 गोल) जैसे नामों के साथ ही दो महिला खिलाड़ी भी खेलती नजर आएंगी. टूरिज्म डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेक्रेटरी गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में टूरिज्म को अट्रैक्ट करने के लिए ढेरों अपॉर्चुनिटी है. ऐसे में अब ट्रेडिशनल फेयर और फेस्टिवल्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ यूनिक इनिशिएटिव भी लिए जा रहे हैं. जिसमें हेरिटेज स्पोर्ट्स पोलो के साथ-साथ म्यूजिक फेस्टिवल, जोधपुर में राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित करने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट यहां आए और उनका यहां लंबा ठहराव हो. अब तक राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट पोलो के कई आयोजकों में से एक रहा है. लेकिन पहली बार राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट पूरा टूर्नामेंट स्पॉन्सर कर रहा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले कैवलरी पोलो ग्राउंड और राजस्थान पोलो क्लब में खेले जाएंगे. चूंकि ये आयोजन टूरिज्म को बढ़ावा देने की दृष्टि से हो रहा है तो पोलो क्लब शहर के बीच स्थित है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के सभी बड़े मुकाबले पोलो क्लब पर ही होंगे.

टूरिज्म प्रमोशन के लिए पोलो टूर्नामेंट का आयोजन

जयपुर. राज्य में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग आर्ट एंड कल्चर के साथ ही लिटरेचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करा रहा है. इसी क्रम 16 जनवरी से हेरिटेज स्पोर्ट्स पोलो टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होने जा रहा है, जो आगामी 22 जनवरी तक चलेगा. जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. साथ ही इस टूर्नामेंट में कई बड़े देशी-विदेशी खिलाड़ी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. असल में राज्य में पहली बार राजस्थान टूरिज्म कप के नाम से टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो के एंबेसडर नरेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी-फरवरी में सबसे ज्यादा टूरिस्ट जयपुर में होते हैं. उन्हें अट्रैक्ट करने के लिए 16 से 22 जनवरी तक राजस्थान टूरिज्म पोलो कप (6 गोल) टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है.

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग इस हेरिटेज स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का लेवल 6 गोल रखा गया है. जिसके तहत 4 खिलाड़ियों वाली टीम का कुल हैंडीकैप्ड 6 या उससे कम होना चाहिए. इस टूर्नामेंट में चार टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं. जिसमें बेदला ट्रोजन्स पोलो, रजनीगंधा अचीवर्स, कृष्णा पोलो और सामोद पोलो की टीमें शामिल हैं. वहीं, इस दौरान टूर्नामेंट में कई देशी-विदेशी खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पर्यटन विभाग जल्द जारी करेगा गाइड लाइसेंस

खिलाड़ियों में जयपुर राज परिवार के पदमनाभ सिंह (4 गोल), अंगद कलान (3 गोल), अभिमन्यु पाठक (4 गोल ), गौरव सहगल (3 गोल), डेनियल ओटामेंडी (5 गोल) और क्रिस मैकेंजी (6 गोल) जैसे नामों के साथ ही दो महिला खिलाड़ी भी खेलती नजर आएंगी. टूरिज्म डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेक्रेटरी गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में टूरिज्म को अट्रैक्ट करने के लिए ढेरों अपॉर्चुनिटी है. ऐसे में अब ट्रेडिशनल फेयर और फेस्टिवल्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ यूनिक इनिशिएटिव भी लिए जा रहे हैं. जिसमें हेरिटेज स्पोर्ट्स पोलो के साथ-साथ म्यूजिक फेस्टिवल, जोधपुर में राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित करने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट यहां आए और उनका यहां लंबा ठहराव हो. अब तक राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट पोलो के कई आयोजकों में से एक रहा है. लेकिन पहली बार राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट पूरा टूर्नामेंट स्पॉन्सर कर रहा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले कैवलरी पोलो ग्राउंड और राजस्थान पोलो क्लब में खेले जाएंगे. चूंकि ये आयोजन टूरिज्म को बढ़ावा देने की दृष्टि से हो रहा है तो पोलो क्लब शहर के बीच स्थित है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के सभी बड़े मुकाबले पोलो क्लब पर ही होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.