जयपुर. शहर के किशनपोल क्षेत्र में लगे एक पोस्टर को लेकर सियासत गरम हो गई है. हिन्दुओं के पलायन को लेकर लगे इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक व प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने हिन्दुओं के पलायन और लगे पोस्टरों पर गरमाई सियासत को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते यहां रहने वाले लोगों को कांग्रेस पार्टी के एक पार्षद से आतंकित होकर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में मिल रहे लोगों के समर्थन से बीजेपी बौखला गई है. ऐसे में इस तरह के मुद्दे के जरिए बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. इस तरह के पोस्टर लगाने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी.
पार्षद का आतंकः बीजेपी विधायक व प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी हिंदुओं के पलायन को लेकर चिंता जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये सही है कि प्रदेश की गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते वर्ग विशेष समुदाय के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है . यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां कांग्रेस पार्टी का एक पार्षद है जो समुदाय विशेष से आता है ने काफी आतंक मचा रखा है , जिससे परेशान होकर लोगों को पलायन को मजबूर होना पड़ा रहा है. शर्मा ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार तुष्टीकरण की राजनीति बंद कर हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर करने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करे.
इसे भी पढ़ें - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- 2 हजार का नोट वापस लेने का फैसला, जनता से बड़ा धोखा है, सुप्रीम कोर्ट ले स्वत: संज्ञान
राजनीतिक ध्रुवीकरण की कोशिशः कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने कहा कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जो हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगाए गए हैं. उन पर जो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से जो बयान दिए जा रहे हैं , यह दिखा रहा है कि बीजेपी किस तरह से खोखला है. बीजेपी जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती, वहां के विधायक की जो लोकप्रियता है उससे घबरा कर इस तरह की ध्रुवीकरण की राजनीति करने का प्रयास कर रहे है. बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उन्होंने इस तरह के राजनीतिक हथकंडों को अपनाया है.
चौधरी ने कहा कि इस तरह के पोस्टर लगाने वालों खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी भी तरह से सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी कि लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपसी भाईचारे सद्भावना को बिगाड़ें. चौधरी ने कहा कि जिस तरह से महंगाई राहत कैंप के जरिए सरकार की लोकप्रियता बढ़ रही है, उससे बीजेपी पूरी तरीके से बौखलाई हुई है. इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है.
ये है मामलाः बता दें कि जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू परिवारों के पलायन को मजबूर होने के पोस्टर लगे हैं, जिसमें कहा गया है कि स्थानीय निवासी पलायन को मजबूर, किशनपोल क्षेत्र से हिन्दू परिवारों का पलायन जारी.