चौमूं (जयपुर). प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. वहीं पुलिस सड़कों पर लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रही है. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे बेवजह घरों के बाहर ना निकले.
वहीं, गोविंदगढ़, कालाडेरा में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा. लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया.
पढ़ें- पाक शरणार्थियों को जबरन गांव से निकालने का Video Viral, मंत्री ने दखल देकर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया
एसपी शंकर शर्मा के निर्देश पर चलाया जा रहा मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत लोगों को पुलिस ने जागरूक किया. फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस ने आमजन से कहा कि वे बेवजह घरों के बाहर नहीं निकले. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर हैं.
विधायक ने श्मशान घाट में उपलब्ध करवाई लकड़ियां
प्रदेश में इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मौत के आंकड़े बढ़ना भी चिंता का विषय है. इस बार शव जलाने के लिए श्मशान घाट में लकड़ियां भी कम पड़ रही हैं. राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पहली बार ऐसा हुआ है कि शमशान घाट में शव को जलाने के लिए लकड़िया नहीं मिली और करीब एक घंटे तक शव को एंबुलेंस में रखना पड़ा.
इसकी सूचना जब विधायक रामलाल शर्मा को मिली तो रामलाल शर्मा ने श्मशान घाट में लकड़ियां भेजने की व्यवस्था की. विधायक रामलाल शर्मा ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने खुद के बैंक खाते से 31 हजार रुपए का चेक देकर 7 टन लकड़ियां शमशान घाट में भेजी है. रामलाल शर्मा ने कहा कि संकट के समय सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और सामाजिक सरोकार भी निभाने की जरूरत है.