जयपुर. राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर 300 किलो सिंथेटिक मावा जब्त किया है. शादियों के सीजन में राजधानी में खपाने के लिए नकली मावा अलवर से लाया गया था. जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली और पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में नकली मावा जब्त किया.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलवर के खैरथल से आनंद डेयरी और विजय डेयरी से 300 किलो सिंथेटिक मावा जयपुर में शादियों में खपाने के लिए लाया गया है.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर नकली मावे के साथ मोहन सिंधी को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने टोंक रोड और अन्य स्थानों पर हलवाई की दुकानों में और मैरिज गार्डन में नकली मावे की सप्लाई करने की बात कबूली है.
पढ़ें- राजस्थान में प्याज की बंपर आवक से कहीं खुशी, कहीं गम...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट
वहीं, जिन-जिन स्थानों पर नकली मावा सप्लाई होना था उन स्थानों को चिन्हित कर पुलिस स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम देगी. नकली मावे के साथ पुलिस की गिरफ्त में आया मोहन सिंधी पूर्व में भी गलता गेट थाना इलाके में सिंथेटिक मावे की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. वहीं, नकली मावे को जब्त करने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मावे के सैंपल लेने के बाद जब्त किए गए सिंथेटिक मावे को नष्ट करने की कार्रवाई की.