जयपुर. पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू एक निजी न्यूज चैनल पर प्रसारित होने के बाद दो राज्यों की पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. लॉरेंस के ये दो इंटरव्यू पंजाब और राजस्थान पुलिस के लिए अब सिरदर्द बन गए हैं. हालांकि, पंजाब पुलिस इस मामले से अपना पल्ला झड़ते हुए पहले ही सफाई दे चुकी है. वहीं, अब राजस्थान पुलिस ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि हाल ही में एक न्यूज चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू प्रसारित किए गए थे. ये इंटरव्यू लॉरेंस बिश्नोई के पिछले दिनों राजस्थान में रहने के दौरान नहीं दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक मामले में 15 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट पर लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल से लाया था. वो 1 मार्च, 2023 तक जयपुर पुलिस की अभिरक्षा में था, जिसे दो मार्च को केंद्रीय कारागार जयपुर में दाखिल करवाया गया था. वहीं, राजस्थान पुलिस 7 मार्च को केंद्रीय कारगार जयपुर से लेकर लॉरेंस को बठिंडा के लिए रवाना हुई और 8 मार्च को उसे बठिंडा जेल प्रशासन को सौंप दिया गया था.
इसे भी पढ़ें - Lawrence Bishnoi interview: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी का इंटरव्यू, जेल की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
राजस्थान में 20 दिन रहा था लॉरेंस - कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान में कुल 20 दिन रहा था. इसमें 15 दिन जवाहर सर्किल थाने में और 5 दिन केंद्रीय कारागार में रहा था. उन्होंने बताया कि लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च को प्रसारित किया गया था. जिसमें उसके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए दिख रहे हैं, लेकिन राजस्थान में जवाहर सर्किल थाना और केंद्रीय कारागार में रहने के दौरान उसके बाल और दाढ़ी काफी छोटे थे. इससे साफ है कि यह इंटरव्यू उस समय नहीं हुआ.
कमिश्नर श्रीवास्तव ने आगे बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का दूसरा इंटरव्यू 17 मार्च को प्रसारित हुआ था. वह भी जयपुर में नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि लॉरेंस को पंजाब से जयपुर लाते समय और वापस ले जाते समय भारी सुरक्षा बंदोबस्त था. परिवहन के समय वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी. ऐसे में उसे लाते या ले जाते समय भी ये इंटरव्यू दिया जाना संभव नहीं था.