जयपुर. राजधानी में मंगलवार को पीएम मोदी का चुनावी रोड शो है. ऐसे में राजधानी का 6.74 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का परकोटा सीज किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से परकोटा क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन शुरू कर दिया गया है. शहर के कुछ लोगों ने ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए अपने कार्यालय से छुट्टी ली हैं, तो कुछ ने व्यापार बंद रखा है. वहीं, शहर वासियों में लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को लेकर भी उत्साह है.
जयपुर के परकोटा क्षेत्र को भगवा रंग के गब्बर और भाजपा की पताकाओं से सजाया गया है. प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो रूट पर बेरिकेडिंग की है. साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाजारों में बने पुराने बरामदों पर कोई ना चढ़े, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. वहीं इस बीच सुबह से ही परकोटा क्षेत्र के वासियों में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
ऑफिस से ली छुट्टी : प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मेहुल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परकोटा क्षेत्र में आने वाले हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं के तहत सोमवार शाम को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डायवर्सन का रिहर्सल किया गया था. जिसके चलते शहर में जाम की स्थिति बन गई थी. आज भी यही स्थिति रहने वाली है. इसलिए पहले ही उन्होंने छुट्टी ले ली. पूरा परकोटा और जयपुर शहर मोदीमय हो रखा है. हम प्लान कर रहे हैं कि दोस्तों के साथ उनकी एक झलक पाने जरूर जाएंगे.
अभिभावकों ने स्कूली बच्चों की कराई छुट्टी : स्कूली बच्चों के अभिभावक गजानंद ने बताया कि सोमवार को जब ऑफिस से निकले थे तो जाम की स्थिति बनी हुई थी. आज भी शहर में 3 बजे से एंट्री बंद हो जाएगी. उनके बच्चे सेकंड शिफ्ट के स्कूल में पढ़ते हैं. इसलिए बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उनकी छुट्टी कराई है. बच्चों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने को लेकर भी उत्साह है. कोशिश रहेगी कि पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री को लाइव देख सके.
पढ़ें : हारे हुए किले को जीतने आज जयपुर आएंगे पीएम मोदी, रोड शो से 4 सीटों पर पड़ेगा असर
वहीं, गोविंद देव जी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु अजय सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन करने आने वाले थे. इसलिए सुबह के बजाय शाम की झांकी करने का मन बनाया था, ताकि एक पंत दो काज हो जाए, लेकिन अब उनके रूट में परिवर्तन की सूचना आई है. पीएम देव दर्शन करते हुए सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से अपना रोड शो शुरू करेंगे, इसलिए वो भी पीएम को देखने हनुमान मंदिर जाएंगे.
भाई की शादी के काम रोके : परकोटा क्षेत्र में भाई की शादी की तैयारी में व्यस्त सुनील शर्मा ने बताया कि घर में शादी का माहौल है. 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन भाई की शादी है, लेकिन आज पीएम मोदी गुलाबी नगरी में होंगे. ऐसे में जो मेहमान बाहर से आने वाले हैं, उन्हें मना किया गया है, क्योंकि चारदीवारी पूरी तरह सीज रहेगी. शादी के बाकी बचे हुए काम भी बुधवार को ही करेंगे.
कारीगरों को दी छुट्टी : ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बैग मैन्युफैक्चरिंग करने वाले धरमपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को ही प्लान कर लिया था कि परकोटा क्षेत्र से बाहर से आने वाले कारीगरों को छुट्टी दे दी जाएगी, क्योंकि 3 बजे परकोटा पूरी तरह सीज हो जाएगा. उसके बाद यहां से आने और जाने की व्यवस्था नहीं रहेगी. वहीं आसपास के जो कारीगर हैं, उन्हें भी शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में लेकर जाएंगे. परिजनों में भी उत्साह है की देश के सबसे लोकप्रिय नेता गुलाबी नगरी में आ रहे हैं. ऐसे में सभी उनकी एक झलक पाने को आतुर हैं.