जयपुर. सीएम गहलोत के कोरोना वाले बयान पर अब पायलट गुट के विधायक वेद सोलंकी ने प्रतिक्रिया दी है. सोलंकी ने कहा कि अगर कोई वायरस पार्टी में वाकई में है और वो कोरोना से भी अधिक घातक है तो इसकी अविलंब वैक्सीनेशन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि समय पर पार्टी आलाकमान की ओर से वैक्सीनेशन नहीं कराया गया तो आने वाले वक्त में इसके घातक परिणाम देखने को मिलेंगे.
सोलंकी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सीएम गहलोत वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने जो कहा है उस पर टिप्पणी करना भी छोटी मुंह बड़ी बात होगी. बावजूद इसके अगर कोई वेरिएंट आया है और वो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है तो फिर ये राजस्थान की सियासत के लिए सही नहीं है. यही वजह है कि हम पार्टी केंद्रीय नेतृत्व को उक्त मामले को गंभीरता से लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीनेशन होना चाहिए, ताकि इसका फायदा मिल सके.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Congress Crisis: फिर उलझे गहलोत-पायलट, आज सचिन करेंगे युवा संवाद तो सीएम संगठन बैठक में होंगे शामिल
विधायक ने कहा कि अब मुख्यमंत्री ने बीमारी का नाम बता ही दिया है तो फिर इलाज भी अतिशीघ्र होगा. दरअसल चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में पायलट को पार्टी का कोरोना वायरस करार दिया था. उनके इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद पायलट खेमे के नेता भी सक्रिय हो गए और एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है.
हालांकि, दोनों ही ओर से पिछले चार दिनों से सियासी हमलों का दौर जारी है. पायलट लगातार जिलेवार किसान सम्मेलन कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे और इस दौरान मंचों से बार-बार पेपर लीक प्रकरण को उठा गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. जिससे सीएम गहलोत और उनके समर्थक मंत्री, विधायक खासा नाराज हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो पायलट के किसान सम्मेलन से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत दौरा है. इससे प्रदेश पार्टी नेतृत्व का कोई लेना देना नहीं है.