जयपुर. राजस्थान में CID IB कांस्टेबल भर्ती की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 7 नवंबर तक (Rajasthan Police Constable Recruitment) आयोजित होगी. महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड संदीप सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी.
अब यह परीक्षा इन तिथियों पर राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित स्टेडियम में कराई जाएगी. जिसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और फिजिकल टेस्ट के लिए ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. आईजी चौहान ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र राजस्थान पुलिस की वैबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.
अभ्यर्थी दोबारा इस वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि एवं स्थान पर कांन्स्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार (CID IB Constable Recruitment) अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी स्वयं प्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समय पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे. 4 से 7 नवंबर तक अलग-अलग चरणों में शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.