चाकसू (जयपुर). जिले के थाना इलाके में आजमनगर गांव के पास शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे करीब रेलवे फाटक संख्या 60 समीप रेलवे ट्रेक पर एक यात्री के गिर गया. जिसके कारण उसे चोटें आई है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस और स्थानीय थाना पुलिस की मदद से घायल को तत्काल चाकसू सेटेलाइट अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्साधिकारी ऋतुराज मीणा ने प्राथमिक उपचार के बाद अचेत घायल यात्री को मृत घोषित कर दिया.
मामले में पुलिस ने बताया है कि चाकसू रेलवे लाइन आजमनगर गांव के पास फाटक संख्या 60 पर शनिवार की सुबह 10 बजे करीब गाड़ी नम्बर 12975 मैसूर एक्सप्रेस जोकि सवाईमाधोपुर से जयपुर की तरफ आ रही थी. जिसमें सवार एक यात्री की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई.
वहीं, मृतक की पहचान उसकी जेब से मिला ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, एटीएम आदि दस्तावेज के आधार पर कर ली गई है. मृतक राजपाल योगी (44 साल) पुत्र रामेश्वरलाल निवासी श्यामपुरा खेतड़ी टीला वाली ढाणी वार्ड-13 जिला झुंझुनूं का रहने वाला बताया गया है.
एम्बुलेंस चालक मोहम्मद रहीश और मुकेश अटल ने बताया कि रेलवे फाटक पर सुबह एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया. वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर चाकसू की मोर्चरी रखवा दिया है और परिजनों को इस बाबत सूचना कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.