ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 56 थाना इलाकों के 344 चिंहित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

जयपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 56 थाना क्षेत्र में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं पुलिस लगातार कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर में कर्फ्यू, Jaipur Police Commissionerate
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में हो रही ड्रोन से निगरानी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:09 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी अब बढ़ रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, चित्रकूट, करणी विहार, विश्वकर्मा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिंहित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Jaipur Police Commissionerate
कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस लगातार कर रही पेट्रोलिंग

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में पीतल फैक्ट्री कामधेनु कॉम्प्लेक्स के सामने मकान नंबर ए14 से ए19 तक और स्वर्णकार कॉलोनी में मकान नंबर बी-9 से बी-23 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में प्रताप नगर स्थित गली नंबर 7 से मकान नंबर बी और मकान नंबर ए- 61/01 से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी-07 व भंवर लाल गुर्जर के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं मुरलीपुरा थाना इलाके में न्यू कॉलोनी पथ नंबर 7 के प्लॉट नंबर 94, 94ए, 6, 6ए, 23ए व प्लॉट नंबर 2 तक, और श्याम रेजिडेंसी थर्ड भवानी नगर के प्लाट नंबर ख- 125, 126 किड्स स्पेस स्कूल, ख 40ए, ख 39, 40ए, श्री राधा गोविंद मंदिर प्लॉट नंबर ए147, उ-148 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Jaipur Police Commissionerate
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में हो रही ड्रोन से निगरानी

यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के 1160 नए पॉजिटिव केस, 14 मरीजों की मौत, आंकड़ा 43243

चित्रकूट थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित शालीमार बाग के प्लाट नंबर 69 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित बालाजी विहार 62 के वैधजी का चौराहा के पास जोशियो वाली ढाणी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 स्थित प्रेम नगर विस्तार के प्लाट नंबर 44ए, 45, 46, 47, 48 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस टीम कर रही निगरानी

जयपुर शहर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 56 थाना इलाकों में करीब 344 चिंहित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी और घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ड्रोन से हो रही निगरानी

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 56 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनेगा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी अब बढ़ रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, चित्रकूट, करणी विहार, विश्वकर्मा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिंहित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Jaipur Police Commissionerate
कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस लगातार कर रही पेट्रोलिंग

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में पीतल फैक्ट्री कामधेनु कॉम्प्लेक्स के सामने मकान नंबर ए14 से ए19 तक और स्वर्णकार कॉलोनी में मकान नंबर बी-9 से बी-23 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में प्रताप नगर स्थित गली नंबर 7 से मकान नंबर बी और मकान नंबर ए- 61/01 से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी-07 व भंवर लाल गुर्जर के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं मुरलीपुरा थाना इलाके में न्यू कॉलोनी पथ नंबर 7 के प्लॉट नंबर 94, 94ए, 6, 6ए, 23ए व प्लॉट नंबर 2 तक, और श्याम रेजिडेंसी थर्ड भवानी नगर के प्लाट नंबर ख- 125, 126 किड्स स्पेस स्कूल, ख 40ए, ख 39, 40ए, श्री राधा गोविंद मंदिर प्लॉट नंबर ए147, उ-148 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Jaipur Police Commissionerate
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में हो रही ड्रोन से निगरानी

यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के 1160 नए पॉजिटिव केस, 14 मरीजों की मौत, आंकड़ा 43243

चित्रकूट थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित शालीमार बाग के प्लाट नंबर 69 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित बालाजी विहार 62 के वैधजी का चौराहा के पास जोशियो वाली ढाणी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 स्थित प्रेम नगर विस्तार के प्लाट नंबर 44ए, 45, 46, 47, 48 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस टीम कर रही निगरानी

जयपुर शहर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 56 थाना इलाकों में करीब 344 चिंहित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी और घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ड्रोन से हो रही निगरानी

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 56 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनेगा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.