जयपुर. शहर के छोटी काशी में पारीक समाज के जनक महर्षि पराशर की 74 वीं शोभायात्रा निकाली गई. जिसका पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने विधिवत पूजा आरती कर शोभायात्रा का आगाज किया. जिसके बाद भव्य शोभायात्रा अपने परम्परागत मार्ग से सादगी और गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली. भव्य रथ पर मनमोहक महर्षि पराशर जी की झांकी पारीक पंचायती से रवाना होकर शहर के छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार सहित अन्य रास्तो से होते हुए गोपालजी मंदिर पहुंची. जहां पर घरो की छतों से स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
पढ़ें- हुक्का बार पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा
वहीं समाज की महिलाएं भी एक तरह के परिधान पहन कर शोभायात्रा में शामिल हुईं. ये शोभायात्रा बिल्कुल प्रदूषण रहित रही. जिसमें किसी भी प्रकार के डीजल के वाहनों का प्रयोग नहीं किया गया. पारीक महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने बताया कि इस अवसर पर समाज के साधारण सभा भी हुई. जिसमें खर्चीली शादियों पर रोक लगाने पर सर्व सहमति हुई. साथ ही शादियां रात के बजाय अब दिन में करने पर सहमति भी बनी. जिसको समाज के लोगों ने एक अच्छी पहल बताया.