जयपुर. प्रदेश में कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. सर्द हवा से जनजीवन प्रभावित है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा पहुंचा है. वहीं जयपुर से 50 किलोमीटर दूर जोबनेर में पारा शून्य पहुंच गया है. सर्दी के सितम को देखते हुए शिक्षा विभाग में 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. बावजूद इसके अभी भी राजधानी सहित विभिन्न जिलों में प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं. जिसकी वजह से नौनिहाल ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं. इस बीच कोरोना की दस्तक पर संयुक्त अभिभावक संघ ने केंद्र और राज्य सरकार से स्कूलों में प्रार्थना सभा बंद करने, मास्क अनिवार्य करने और शिक्षण संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी करने की अपील की (Demand of corona guideline for schools) है.
राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ये पहली बार नहीं है, जब प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दरकिनार कर अपने कैलेंडर के हिसाब से स्कूल संचालित कर रहे हैं. हाल ही में विभाग में सर्दी को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे का निर्धारित किया था. लेकिन प्राइवेट स्कूलों ने तब भी समय नहीं बदला. कारण स्पष्ट है कि विभाग के आदेशों का उल्लंघन करने के बावजूद प्राइवेट स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. लिहाजा स्कूल संचालकों में किसी तरह का डर नहीं है, या फिर विभाग परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रहा है.
पढ़ें: कोविड को लेकर सरकार गंभीर, सीएम गहलोत ने की मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील
वहीं देशभर में एक बार फिर कोरोना के खतरे की घंटी बजना शुरू हो गई है. जिसको लेकर केंद्र सरकार हो या राज्य की सरकार सभी सतर्कता बरतने के लिए गाइडलाइन बना रहे हैं. जनता से भी अपील कर रहे हैं. लेकिन कोरोना जहां सबसे बड़ी दस्तक दे सकता है, वो हैं शिक्षण संस्थान. जहां ना केंद्र सरकार ध्यान दे रही है ना राज्य की सरकारें. इसे देखते हुए संयुक्त अभिभावक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार गाइडलाइन जारी करे. जिसमें स्कूलों में होने वाली प्रार्थना सभाओं को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और हर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग में मास्क को अनिवार्य किया जाए.
पढ़ें: New Corona Guidelines Rajasthan: गृह विभाग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, जानें कहां कितनी सख्ती
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि पहले भी कोविड के कारण कई घर उजड़ चुके हैं, हजारों बच्चे अनाथ हो गए थे. ऐसे में ये समय सतर्कता बरतते हुए गाइडलाइन तैयार कर इसे सख्ती से पालन करवाने का है. वहीं पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश कांवट ने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में छुट्टियों के आदेश पारित कर इतिश्री ना करें, बल्कि इसे सख्ती से लागू भी करवाएं.
सर्दियों की छुट्टी के बावजूद प्राइवेट स्कूल खुले तो होगी कार्रवाई : प्राइवेट स्कूलों की ओर से शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना नहीं किए जाने को लेकर जयपुर प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी एक आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं. यदि फिर भी प्राइवेट स्कूल संचालित होते हैं तो उन पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.
प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने आदेशों में स्पष्ट किया कि ब्लॉक के कुछ विद्यालय राज्य सरकार की ओर से जारी कैलेंडर को अनुपालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही शीतकालीन अवकाश में भी विद्यालय खुले हुए हैं. इस संबंध में अभिभावकों की ओर से शिकायत प्राप्त हो रही है. ऐसे में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक के अधीन संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर अनुसार विद्यालय संचालित करना सुनिश्चित करें. फिर भी यदि कोई विद्यालय विभागीय आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षा विभाग के 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने के आदेश थे. बावजूद इसके प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं. हालांकि, जयपुर प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय ने इस पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं.