जयपुर. राजधानी जयपुर के जामडोली इलाके में रिसोर्ट में छुपे पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. रविवार रात को पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है. वहीं दूसरे पैंथर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो पैंथर शावक पिंजरे में कैद हुआ है. मादा पैंथर अभी भी रिसोर्ट में छुपी हुई है, जिसको भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम लगातार पैंथर के मूवमेंट पर नजर रख रही है. सीसीटीवी फुटेज में भी कई बार मादा लेपर्ड को शावकों के साथ देखा गया था.
झालाना क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के मुताबिक जामडोली स्थित कैम्बे गोल्फ रिसॉर्ट में लेपर्ड का मूवमेंट देखा जा रहा था. रिसोर्ट में दो मादा लेपर्ड शावकों के साथ दिखाई दे रही थी. मादा लेपर्ड के साथ शावक होने की वजह से ट्रेंकुलाइज भी नहीं किया जा सकता है. वन विभाग की टीम ने मौके पर दो पिंजरे लगाए गए और कैमरा ट्रैप लगाकर निगरानी रखी गई. रविवार रात को एक पैंथर बनवा के पिंजरे में कैद हो गया है. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है.
कैम्बे गोल्फ रिसॉर्ट कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसमें पहले भी कई बार लेपर्ड का मूवमेंट देखा जा चुका है. जंगल के पास रिसोर्ट होने की वजह से वन्यजीवों का विचरण रहता है. वन विभाग की टीम लगातार लेपर्ड और उसके शावको को जंगल की तरफ भेजने का प्रयास कर रही है. गलता-आमागढ़ जंगल नजदीक होने की वजह से जंगली जानवरों का मूवमेंट रहता है. कोशिश की जा रही है कि लेपर्ड अपने शावकों को लेकर वापस जंगल में लौट जाए.
पढ़ें : Panther Spotted in Jaipur: रिसोर्ट में पैंथर के मूवमेंट से दहशत, मादा पैंथर के साथ नजर आए शावक
राजधानी जयपुर में वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. पैंथर जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में मूवमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. जयपुर की आगरा रोड पर जामडोली स्थित एक रिसोर्ट में पिछले दो-तीन दिन से पैंथर (लेपर्ड) का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर के मूवमेंट की सूचना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.