जयपुर. शहर के मालवीय नगर में मॉडल टाउन स्थित हिस्ट्रीशीटर रुपा मीणा के घर के बाहर मंगलवार को बदमाशों की ओर से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कार सवार बदमाश हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.
वहीं, पुलिस फायरिंग की इस घटना के पीछे एक दूसरे गैंग के होने की भी आशंका जता रही है. गौरतलब है कि मालवीय नगर में सोमवार को कैलाश नामक बदमाश पर फायरिंग की गई थी. जिसमे हिस्ट्रीशीटर रुपा मीणा का नाम सामने आया था.
पढ़ें: सोनिया और मनमोहन पहुंचे तिहाड़, चिदंबरम से की मुलाकात
वहीं, पुलिस रुपा मीणा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी लेकिन इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने रुपा मीणा के घर के बाहर फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
साथ ही इस मामले में पुलिस को आशंका है कि कैलाश के साथियों ने रुपा मीणा के घर के बाहर फायरिंग की है. वहीं, पुलिस को यह भी आशंका है कि रुपा मीणा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही घर के बाहर फायरिंग करवाई हो. फिलहाल, मालवीय नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.