मौजमाबाद (जयपुर). जिले के मौजमाबाद में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और रामगंजमण्डी विधायक रविवार को दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पंचायत समिति मुख्यालय पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित जनसमर्थन सभा को सम्बोधित किया.
इस दौरान मुख्य वक्ता कटारिया ने CAA और NRC के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि CAA कानून के लागू होने से भारत के किसी भी नागिरक की नागरिकता नहीं छिनी जायेगी. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी.
पढ़ें- जयपुर के किशनपोल में दो जनता क्लीनिक शुरू, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन
कटारिया ने कहा कि देशभर में कांग्रेस नागरिकता कानून बिल को लेकर गलत अफवाह फैलाकर प्रदर्शन करवा रही है. उन्होंने कहा कि नेता अपने वोट बैंक के लिए ये सब बोलते हैं, लेकिन मुझे वोट बैंक की चाह नहीं है. आप मुझे वोट दें या नहीं, यह जनता जनार्दन का फैसला है. जनता का विश्वास जीतकर हम विधानसभा और लोकसभा में पहुंचे है, इसका कर्ज तो चुकाना ही पड़ेगा और देशहित में कार्य भी करने पड़ेंगे.
इस सभा के दौरान कार्यक्रम संयोजक बिरदीचंद अहलावत और ग्रामीणों की ओर से नेता प्रतिपक्ष कटारिया और रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद कटारिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मौजमाबाद के ऐतिहासिक जैन मंदिर के दर्शन भी किए. इस दौरान भाजयुमो के हेमराज तोड़ावता, हजारीलाल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.