जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने महेश नगर और श्याम नगर में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 166 छर्रे, तीन एयरगन, दो वॉकी-टॉकी सेट और एक ऑटो जब्त किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि अवैध हथियार रखने के आरोप में सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी व गोविंदपुरी रामनगर में किराए पर रहने वाले सच्चिदानंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के रायपुर ग्राम निवासी व पंचवटी कॉलोनी, हसनपुरा में किराए पर रहने वाले मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार अलवर के नांगल केसरिया निवासी हाल किराएदार टीलावाड़ा (जयपुर) सुमरत लाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पूछताछ में ऐसे अन्य कई मामलों के खुलासे की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Operation Aag by Jaipur Police: हथियार सप्लाई के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 देशी पिस्टल और 7 कारतूस बरामद
दिवाली पर एयरगन से हवाई फायर करता था सच्चिदानंद - पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में महेश नगर इलाके से पकड़े गए आरोपी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि उसने एयरगन जयपुर में मोतीडूंगरी स्थित भारत आर्मरी से खरीदी है. उसने बताया कि वह शौक के लिए अपने पास हथियार रखता है. उसके द्वारा दिवाली पर एयरगन से हवाई फायर करने की बात भी सामने आई है. उसके कब्जे से मिली पिस्टल और कारतूस के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. उसी से दो वॉकी-टॉकी भी पुलिस ने जब्त किए हैं.
ऑटो में बैठकर पिस्टल बेचने जा रहे थे दो आरोपी - सीएसटी ने सोडाला इलाके से एक अवैध पिस्टल के साथ मोहम्मद ताहिर और सुमरतलाल उर्फ रवि मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मोहम्मद ताहिर ने बताया कि यह पिस्टल सुमरतलाल लेकर आया है. वह उसके साथ ऑटो में बैठकर इसे बिकवाने के लिए जा रहा था. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है.